ETV Bharat / bharat

भगवान जगन्नाथ की 60 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि का होगा डिजिटलीकरण

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 2:54 PM IST

भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) के नाम पर 60 हजार एकड़ से अधिक की भूमि के दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जाएगा. दस्तावेजों के डिजिटलीकरण को ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने मंजूरी दे दी है.

भगवान जगन्नाथ
भगवान जगन्नाथ

पुरी: ओडिशा सरकार (Government of Odisha) की मंजूरी के बाद, भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) के नाम पर 60 हजार एकड़ से अधिक भूमि के दस्तावेजों का डिजिटलीकरण (digitization of documents) किया जाएगा. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) (Shree Jagannath Temple Administration) के मुख्य प्रशासक वी.वी. यादव ने पुरी के गजपति महाराजा दिव्य सिंह देव की अध्यक्षता में हुई प्रबंधन समिति की बैठक के बाद बताया कि महाप्रभु जगन्नाथ बिजे के नाम पर ओडिशा में 60,426 एकड़ जमीन है और छह अन्य राज्यों में 395.252 एकड़ भूमि है.

पढ़ें: मोदी सरकार की त्योहारों पर सौगात, केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के बाहर पश्चिम बंगाल में भगवान के नाम सबसे ज्यादा 322.930 एकड़ भूमि है. इसके अलावा महाराष्ट्र में 28.21 एकड़, मध्य प्रदेश में 25.11 एकड़, आंध्र प्रदेश में 17.02 एकड़, छत्तीसगढ़ में 1.7 एकड़ और बिहार में 0.27 एकड़ भूमि दर्ज है.

यादव ने कहा कि भूमि दस्तावेजों के डिजिटलीकरण की जिम्मेदारी सरकारी संस्था ओडिशा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (ओआरएसएसी) को दी जाएगी. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.