ETV Bharat / bharat

दिवाली पर 6000 से ज्यादा यात्रियों ने किए चारधाम दर्शन, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4.5 लाख पार

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 3:15 PM IST

4 नवंबर को यानी दीपावली के दिन 6 हजार 289 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो चुके हैं. चारों धामों में साढ़े चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.

चारधाम
चारधाम

देहरादून : उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 18 सितंबर को शुरू होकर 5 नवंबर यानी आज से संपन्न होनी शुरू हो गई है. आज गंगोत्री धाम के कपाट 11.45 मिनट पर विधिविधान से बंद हो गए हैं. बीते रोज यानी 4 नवंबर को दीपावली के दिन 6 हजार 289 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो चुके हैं. चारों धामों में अबतक 4 लाख 54 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं.

इस साल की चारधाम यात्रा कोरोना के कारण प्रभावित रही. जैसे ही सरकार यात्रा शुरू करने की घोषणा की. हाईकोर्ट ने अधूरी तैयारियों के कारण इसे रोक दिया था. जब यात्रा 18 सितंबर को शुरू हुई तो तमाम रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन के कारण यात्री परेशान रहे. जब सारे प्रतिबंध खत्म हुए तो फिर श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा.

पढ़ें- PM का भाषण: 3 बार 'जय बाबा केदार' के जयघोष से शुरुआत, बोले- समय के दायरे से नहीं डरता भारत

धाम4 नवंबरअब तक पहुंचे तीर्थयात्री
गंगोत्री धाम12032,841
यमुनोत्री धाम7433,046
केदारनाथ धाम2,6042,36,580
बदरीनाथ धाम3,4911,42,978
हेमकुंड साहिब-9165
कुल62894,54,610

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने धाम में पूजा-अर्चना की. पीएम ने 2013 में प्राकृतिक आपदा के दौरान टूट चूके आदि गुरु शंकराचार्य की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम ने केदारनाथ के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की. आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नज़र पीएम का उत्तराखंड दौरा सत्तारूढ़ भाजपा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.