ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 14 लाख पार, हेमकुंड साहिब में इतने भक्तों ने टेका मत्था

author img

By

Published : May 24, 2023, 9:02 PM IST

Chardham yatra in Uttarakhand
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में पूरे शबाब पर चल रही है. चारों धामों में दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है. यही वजह है कि अभी तक चारधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 14.3 लाख पार हो गया है. उधर, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में 5,598 यात्री मत्था टेक चुके हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 14,34,440 श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 2,62,032 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 11,801 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 2,88,963 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज 11,069 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, सोनप्रयाग में लग रही लंबी लाइन

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 4,96,997 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज केदारनाथ में 21,272 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 3,80,850 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज 18,941 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका. आज 45,991 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. अभी तक 5,598 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 1,206 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचे. बता दें कि हेमकुंड साहिब में अभी बर्फ जमी हुई है.
ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब का आध्यात्मिक महत्व है बेहद खास, नजारों को देख आप भी कहेंगे वाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.