ETV Bharat / bharat

पंजाब में कोहरे के कारण अलग-अलग हादसों में 100 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त, एक की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 7:50 PM IST

सर्दियां आते ही कोहरे का कहर दिखने लगा है. उत्तर भारत में दिवाली के बाद कोहरे की चादर और ज्यादा गहरी हो गई. इसी के चलते पंजाब में कई जगहों पर सड़क हादसे हुए. इन हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. Punjab Chief Minister Bhagwant Mann,

accidents caused by fog
कोहरे के कारण हुए हादसे

कोहरे के कारण हुए हादसे

लुधियाना: पंजाब में सर्दी का मौसम शुरू होते ही खासकर दिवाली के दिनों में कोहरा बेहद गहरा हो जाता है. इस कोहरे के कारण राजमार्गों और सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिसके कारण बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. ताजा मामला लुधियाना के शहर खन्ना से आया है, जहां सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी. इस बीच नेशनल हाईवे पर अलग-अलग जगहों पर 100 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं और इन हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की अपील: हादसों के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से अपील की कि आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा, इसलिए सभी सावधानियां बरतें. आज सुबह घने कोहरे के कारण समराला के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जहां कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. कई लोगों के घायल होने की खबर है. मैंने प्रशासन से घायलों की तुरंत मदद करने को कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. मैं लोगों से भी अपील करता हूं कि आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा और वे सावधानी से वाहन चलाएं.

सरहिंद का रहने वाला था मृत युवक: खन्ना में एसएसपी कार्यालय से बीजा तक करीब 13 किमी की दूरी पर नेशनल हाईवे पर कई जगह वाहन टकरा गए. एसएसपी ऑफिस के पास कई गाड़ियां टकरा गईं, इसके अलावा ग्रीनलैंड होटल के पास हादसा हो गया. यहां भी करीब एक दर्जन वाहन टकराए. यहां सरहिंद के एक युवक की मौत हो गई. यहां से काफी दूर गुलजार कॉलेज लिबरा के पास भी कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. 4 जगहों पर गाड़ियों के टकराने की खबर है और इनकी संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है.

समाज सेवी संस्था ने बचाई जान: हादसे के बाद एक समाज सेवी संस्था के सदस्य दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को संस्था की एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. संस्था के एक अधिकारी ने बताया कि वह सुबह कैंप जा रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है. वह अपनी संस्था की एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी बीच दोबारा फोन आया कि कोहरे में अन्य वाहन टकरा गए हैं. इसके बाद वहां एंबुलेंस भेजी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.