ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, पेट्रोल ₹5 और डीजल ₹10 हुआ सस्ता

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 7:53 PM IST

लंबे समय तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे के बाद बुधवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की. इससे पेट्रोल पांच रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया है. माना जा रहा है कि उपचुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है. ईंधन की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर आम जन काफी परेशान हैं. इसकी वजह से महंगाई लगातार बढ़ रही है और जरूरी चीजों के सामान की कीमतें भी बढ़ गईं हैं.

Government of India
Government of India

नई दिल्ली : दीपावली की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा. उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इसी अनुपात में कमी आएगी.

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि एक दिन पहले जिस तरह से उपचुनाव के परिणाम आए हैं, उसने मोदी सरकार को एक संकेत जरूर दे दिया है. हिमाचल के सीएम ने तो आधिकारिक बयान में यह माना कि महंगाई की वजह से लोगों ने उनकी सरकार को वोट नहीं दिया. पार्टी के अंदर भी कई नेताओं ने इस मुद्दे को उठाया है. संभवतः यही वजह है कि मोदी सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कमी की है.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने गुरुवार से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कमी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. साथ ही वित्त मंत्रालय ने राज्य सरकारों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया है. माना जा रहा है कि डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये की कमी से आगामी रबी सीजन में किसानों को फायदा पहुंचेगा.

गौरतलब है कि देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज 30-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो रहा है.

बता दें, कोविड महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 19.98 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी, जिसके बाद पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़कर 32.9 रुपये प्रति लीटर हो गया था.

  • कांग्रेस सरकार-:

    पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी - ₹9.48/लीटर
    डीजल पर एक्साइज ड्यूटी - ₹3.56/लीटर

    मोदी सरकार-:

    पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी -
    ₹32.90-5.00= ₹27.90/लीटर

    डीजल पर एक्साइज ड्यूटी -
    ₹31.80-₹10.00= ₹21.80/लीटर

    मोदी जी, जुमले नहीं चलेंगे,
    जो आपने बढाया, वो सारा घटाओ। https://t.co/E2EN5aDvXc

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्साइज ड्यूटी घटाने की खबर आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि टैक्सजीवी मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई. प्रजातंत्र में 'वोट की चोट' से भाजपा को सच का आईना दिखा ही दिया. याद करें-मई 2014 में पेट्रोल ₹71.41 व डीजल ₹55.49 था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर/बैरल था. आज कच्चा तेल $82 बैरल है. 2014 के बराबर क़ीमत कब होगी?

सुरजेवाला ने आगे लिखा कि जब हमारी सरकार थी, तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी - ₹9.48/लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी - ₹3.56/लीटर था. अब जबकि मोदी सरकार है, तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी-₹32.90-5.00= ₹27.90/लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी- ₹31.80-₹10.00= ₹21.80/लीटर है. मोदी जी, जुमले नहीं चलेंगे, जो आपने बढाया, वो सारा घटाओ.

यह भी पढ़ें- महंगाई ने फीकी की दिवाली की मिठास, एक साल में कितनी महंगी हुई आपकी 'दाल रोटी' ?

Last Updated : Nov 4, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.