ETV Bharat / bharat

Modi Attacks Congress: बस्तर में मोदी का हमला, कहा-कांग्रेस अब जितनी आबादी, उतना हक का नया राग अलाप रही

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 5:15 PM IST

Jitni Aabadi Utna Haq
जितनी आबादी उतना हक पर मोदी का बयान

Jitni Aabadi Utna Haq Statement In Bastar जगदलपुर में परिवर्तन महासंकल्प रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों में खाई बढ़ाना चाहती है. लेकिन भाजपा गरीबों का विकास करना चाहती है. मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस अब जितनी आबादी, उतना हक का नया राग अलाप रही है.

जितनी आबादी उतना हक पर मोदी का बयान

जगदलपुर: पीएम मोदी ने बस्तर में कहा कि कांग्रेस के नेता अब नया राग अलाप रहे हैं. कांग्रेसी यह कह रहे हैं कि जितनी आबादी, उतना हक. इस देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब है. इसलिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है. गरीब का कल्याण ही मकसद है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा. मोदी ने सवाल उठाया कि क्या अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस कम करना चाहती है? आबादी के हिसाब से ही तय होने वाला है, तो किसका हक होगा? कांग्रेस वाले स्पष्ट करें? क्या सबसे ज्यादा आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपने सभी अधिकार ले लें?

कांग्रेस पर पीएम मोदी का बड़ा आरोप: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस नेता नहीं चला रहे. कांग्रेस के बड़े बड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं. अब तो कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है. ऐसे लोग कांग्रेस को चला रहे हैं, जो देश विरोधी ताकतों से मिले हैं. कांग्रेस किसी भी कीमत में देश के हिंदुओं को बांटकर तबाह करना चाहती है. कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है. हमने ऐसी योजनाएं बनाईं हैं, जिससे गरीबों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है. Modi On Jitni Aabadi Utna Haq

Caste Based Census : राहुल गांधी ने कहा- देश के जाति के आंकड़े जानना जरूरी
राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस कराएगी देश में कास्ट सेंसस, MP से OBC की संख्या पता लगाने का काम होगा शुरू, महिला आरक्षण पर बड़ा दावा
Politics On Caste Census: जातिगत जनगणना से क्यों डरे हैं पीएम मोदी, हमारी सरकार आई तो हम कराएंगे कास्ट सेंसस: राहुल गांधी

गरीब सबसे बड़ी जाति: पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी जाति है. अगर गरीब का भला हो गया तो देश का भला हो जाएगा. मोदी ने यह भी कहा कि आजतक कांग्रेस ने यह खुलासा नहीं किया है कि कांग्रेस ने एक दूसरे देश के साथ क्या गुप्त समझौता किया है. लेकिन देश देख रहा है. इस समझौते के बाद कांग्रेस को भारत की बुराई करने में मजा आ रहा है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस का भारत का प्रेम कम होता जा रहा है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नई साजिश से सतर्क रहना होगा.

  • #WATCH | Chhattisgarh: At Bastar's Jagdalpur PM Modi says, "Since yesterday, Congress leaders are saying 'jitni aabadi utna haq'... I was wondering what the former Prime Minister Manmohan Singh would be thinking. He used to say that the minority has the first right to the… pic.twitter.com/m3KqCikIS4

    — ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने यह भी कहा कि इस देश के संसाधन पर पहला हक गरीबों का है. गरीब चाहे दलित, आदिवासी, पिछड़ा या सामान्य वर्ग हो, हमें गरीब की चिंता करनी है. हमें गरीब का जीवन बदलना है. कांग्रेस देश के लोगों में खाई बढ़ाना चाहती है. कांग्रेस के दशकों के शासन ने देश को सिर्फ गरीबी दी है. कांग्रेस ने देश को जाति के आधार पर बांटने का काम किया है ताकि उनका वोट बैंक सुरक्षित रहे.

पीएम मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस की सरकार साजिश के तहत लोगों को जेल में डाल देती है. भाजपा सरकार सामाजिक न्याय में जुटी है. हाल ही में महरा समाज को एससी का दर्जा दिया गया है. भाजपा ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मोदी की गारंटी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी है. कांग्रेस ने आरक्षण के नाम पर महिलाओं को धोखे में रखा. भाजपा ने महिला आरक्षण कानून बनाया है. अब 33 फीसदी सीटें आरक्षित हो गईं हैं.

Last Updated :Oct 3, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.