ETV Bharat / bharat

साइड मांगने पर हिंसक हाे गई मुहर्रम की भीड़.. बरसाने लगी लाठी और डंडे, देखें वीडियाे

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 11:24 AM IST

मुहर्रम
मुहर्रम

मुहर्रम की भीड़ साइड मांगने पर बेकाबू हो गई. नेशनल हाइवे-31 पर बेकाबू भीड़ ने सरेआम स्कॉर्पियो पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. स्कॉर्पियो में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार : बिहार में एक बार फिर उन्मादी भीड़ ने कानून को अपने हाथों में ले लिया. नेशनल हाइवे-31 (Nationa Highway-31) पर मुहर्रम की भीड़ (Muharram Crowd) साइड मांगने पर बेकाबू हो गयी.

स्कॉर्पियो सवारों (Scorpio Rider) पर उन्मादी भीड़ (Frenzied Crowd) ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसे जो मिला स्कॉर्पियो पर मारने लगा. स्कोर्पियो में सवार परिवार पूर्णिया से इलाज कराकर कटिहार के बरारी लौट रहा था. घटना में घायलाें का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) में इलाज चल रहा है.

मुहर्रम के दौरान गाड़ी सवार पर हमला

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पूरी घटना पर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. दरअसल, पूरी घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-31 की है. मुसापुर चौक के समीप मुहर्रम की बेकाबू उन्मादी भीड़ स्कोर्पियो सवार पर टूट पड़ी. लाठी-डंडों, भाला से हमला बोलकर गाड़ी पर सवार पांच लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

बताया जा रहा है कि कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया गांव के रहने वाले अमीना खातून का परिवार पूर्णिया से इलाज कराकर स्कॉर्पियो से नेशनल हाइवे-31 होते हुए कटिहार लौट रहा था. इसी दौरान मुसापुर चौक के समीप सैकड़ों की तादाद में लोग मुहर्रम का जुलूस निकाल कर्बला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कोर्पियो के ड्राइवर द्वारा किसी तरह लोगों से वाहन को निकालने के लिये साइड मांगा गया.

फिर क्या था, चालक का साइड मांगना लोगों को नागवार गुजरा और इसे खलल मानते हुए वो बेकाबू हो गये. सैकड़ों की भीड़ कानून को अपने हाथों में लेते हुए स्कॉर्पियो पर टूट पड़ी. लाठी-डंडों से स्कॉर्पियो पर जमकर बरसात की गई. नेशनल हाइवे पर एक घंटे से अधिक समय तक ये सब चलता रहा, लेकिन किसी ने बचाव नहीं किया. किसी तरह कुछ युवकों की मदद से गाड़ी पर सवार लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के नजदीक के कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.

पीड़ित परिवार के सदस्य मसूद आलम ने बताया कि बेकाबू भीड़ ने वाहन पर सवार सभी लोगों को बुरी तरह पीटा. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : जानिए मुहर्रम से जुड़े अहम तथ्य, क्यों हुई थी करबला की लड़ाई?

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत जुलूस पर प्रतिबंध के बावजूद सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ कैसे निकली, इसकी भी जांच करायी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.