ETV Bharat / bharat

इंदिरा गांधी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले लालदुहोमा बनेंगे मिजोरम के मुख्यमंत्री

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 5:12 PM IST

पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा की पार्टी जेडपीएम (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) ने मिजोरम में इतिहास रच दिया. पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. Mizoram assembly election result, Former IPS officer Lalduhoma party ZPM.

Former IPS officer Lalduhoma party ZPM
लालदुहोमा बनेंगे मिजोरम के मुख्यमंत्री

नई दिल्ली : मिजोरम में लालदुहोमा की पार्टी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में उनकी पार्टी को 27 सीटें मिली हैं.

74 वर्षीय लालदुहोमा पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने 1984 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उससे पहले वह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सुरक्षा टीम में शामिल थे. संसद सदस्य बनने के बावजूद उन्हें दल बदल विरोधी कानून के तहत दोषी ठहराया गया और उनकी सदस्यता चली गई.

चुनाव नतीजों पर एक नजर
चुनाव नतीजों पर एक नजर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बतौर आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा ने गोवा में तस्करों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी. संभवतः उनके जुझारूपन से प्रभावित होकर ही उन्हें पीएम की सुरक्षा टीम में जगह दी गई थी. लेकिन उनका मन राजनीति में तभी से रमने लगा था. इसलिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. वह मिजोरम कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किए गए.

जिस समय वह राजनीति में आए थे, उस समय मिजो नेशनल फ्रंट ने भारत सरकार के खिलाफ अपना रुख रखा था. लालदुहोमा ने दोनों के बीच शांति समझौता करवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उनके प्रयास की बदौलत ही एमएनएफ के नेता लालडेंगा की मुख्यधारा में वापसी हुई थी. हालांकि, जिस दिन लालडेंगा और इंदिरा गांधी की मुलाकात होने वाली थी, उसी दिन इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी.

दो साल बाद 1986 में लालदुहोमा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई. उसके बाद लालदुहोमा ने मिजो नेशनल यूनियन का गठन किया. इसके बाद उन्होंने मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की स्थापना की. लेकिन 2018 आते-आते उन्होंने एक नया गठबंधन बना लिया. इसका नाम रखा गया जोरम पीपुल्स मूवमेंट यानी जेडपीएम. इसका रजिस्ट्रेशन 2019 में किया गया. अगले साल 2020 को उनको फिर से दल बदल कानून के तहत विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा.

लालदुहोमा ने कहा कि क्योंकि वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे, उस समय उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, बाद में उनकी पार्टी निबंधित हो गई, इसलिए नई पार्टी में शामिल हुए. लेकिन उनकी दलील नहीं चली और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. आज लालदुहोमा सीएम बनने के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं.

जोरमथंगा ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने सोमवार शाम को राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट की हार के बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • #WATCH आइजोल: मिजोरम के निर्वतमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा, "सत्ता विरोधी लहर और लोगों में मेरे प्रदर्शन के प्रति असंतुष्टि के कारण मैं हार गया... मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अच्छा प्रदर्शन करेगी..." https://t.co/MiVeFshjGy pic.twitter.com/pxDPJ9mjia

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमएनएफ ने 40 सदस्यीय सदन में नौ सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे चल रही है जबकि विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने 27 सीट पर जीत दर्ज कराते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, जोरमथंगा स्वयं आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेडपीएम के उम्मीदवार लालथनसांगा से 2,101 मतों से हार गए .

निर्वतमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने ये कहा : उधर, मिजोरम के निर्वतमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा, 'सत्ता विरोधी लहर और लोगों में मेरे प्रदर्शन के प्रति असंतुष्टि के कारण मैं हार गया... मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अच्छा प्रदर्शन करेगी...'

ये भी पढ़ें

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023: ZPM को प्रचंड बहुमत, सत्तारूढ़ दल को बड़ा झटका

Last Updated : Dec 4, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.