ETV Bharat / bharat

पेट्रोल डालकर ऑटो चालक को जिंदा जलाया, जलते हुए पहुंचा थाने

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 10:08 PM IST

मध्य प्रदेश के अनूपपुर के जैतहरी थाना क्षेत्र में विचलित करने वाले सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां पर थाने के सामने ही बदमाशों ने ऑटो चालक के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. चालक जान बचाने के लिए जलते हुए थाने पहुंच गया. पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर चालक की आग बुझाई.

-madhya-pradesh
-madhya-pradesh

अनूपपुर : थाना जैतहरी में एक ऑटो चालक जलते हुए पहुंच गया. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर ऑटो चालक की आग को बुझाया. चालक को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया है. आग में झुलसे ऑटो चालक का नाम मुरारी शिवहरे है जिसकी उम्र 52 वर्ष है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने आग लगाने का आरोप अनूपपुर के तीन युवकों के ऊपर लगाया है.

पुलिस थाने के सामने लगाई आग

पीड़ित मुरारी शिवहरे ने आरोप लगाया कि शनिवार को जैतहरी सवारी लेकर गया था. रास्ते में पेट्रोल पंप के पास पुराने विवाद के चलते तीनों युवकों दुर्गेश चौधरी, प्रकाश शुक्ला और शिवम उपाध्याय ने रास्ता रोक लिया. उसके बाद तीनों विवाद करने लगे. उन्होंने शरीर पर पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी. चालक ने बताया कि पेट्रोल छिड़कने के बाद युवकों ने जलाने की धमकी दी, तो ऑटो चालक ने कहा कि जला कर देख लो.

पेट्रोल डालकर ऑटो चालक को जिंदा जलाया

इसके बाद ऑटो चालक शिकायत करने ऑटो लेकर थाने के पास पहुंच गया. उस समय तीनों युवक भी वहां पहुंचे और विवाद शुरु कर दिया. विवाद के दौरान एक युवक ने आग लगा दी. युवक जलते हुए थाने पहुंचा. यहां पर पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई.

बेटे का चल रहा आरोपियों से विवाद

मुरारी शिवहरे ने बताया कि तीनों युवकों ने सितंबर माह में जैतहरी में मेरे बेटे आकाश को लुटने की कोशिश की थी. तब आकाश ने थाना जैतहरी में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस दौरान मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. आकाश और मुरारी को आपत्ति थी कि लूट की जगह पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने जारी किए सीसीटीवी फुटेज

एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रारंभिक जांच में तथ्य आया है कि मुरारी ने खुद को आग लगाई और फिर थाने पहुंच गया. सीसीटीवी कैमरों की मदद से हम इसकी जांच कर रहे हैं. मामले की जांच चल रही है. हकीकत पता करने का प्रयास किया जा रहा है, कि मुरारी ने जो कहे हैं वह सही हैं या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.