ETV Bharat / bharat

IAF Fighter Jet Crash Video: मुरैना में 2 फाइटर प्लेन क्रैश, सुखोई 30 और मिराज 2000 के बीच हवा में टक्कर की आशंका

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 9:34 PM IST

मुरैना में आज बड़ा हवाई हादसा हुआ. ग्वालियर एयरबेस से उड़ीन भरने वाले 2 फाइटर जेट मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में क्रैश हो गए. एक प्लेन मुरैना तो दूसरा राजस्थान की सीमा में जाकर गिरा. क्रैश जेट में एक मिराज है और दूसरा सुखोई 30 है. दोनों ही विमानों में सवार 3 पायलट्स में से 2 सुरक्षित हैं जबकि एक मिराज के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी की मौत हो गई. (IAF Fighter Jet Crash) इधर इंडियन एयरफोर्स ने आधिकारिक जानकारी दी है कि राजस्थान में गिरे विमान ने भी ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. एक प्लेन का मलबा मुरैना तो दूसरे का राजस्थान के भरतपुर में जाकर गिरा. दोनों प्लेन्स के आसमान में आपस में टक्कर होने की आशंका जताई जा रही है. मगर अब तक इस पर IAF का आधिकारिक बयान आना बाकी है. ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक दो प्लेन क्रैश की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. जांच के बाद साफ होगा कि हादसे का सही कारण क्या है.

IAF Fighter Jet Chrashes
पहाड़गढ़ के जंगल में गिरा फाइटर जेट मिराज

मुरैना में 2 फाइटर प्लेन क्रैश

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में फाइटर जेट गिरने के बाद आग लग गई, सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहाड़गढ़ के जंगल में पहुंची और राहत बचाव कार्य किया. दोनों विमानों में 3 लोग सवाल थे, हादसे में 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एक मिराज के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि "सुखोई-30एमकेआई विमान के दो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए, जबकि मिराज-2000 के पायलट की मौत हो गई." घटना पहाड़गढ़ थाना इलाके के मानपुर ईश्वरा महादेव के जंगलों की है. इस पूरे ही मामले में इंडियन एयरफोर्स की तरफ से जो आधिकारिक जानकारी दी गई है उसके मुताबिक ग्वालियर एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर 2 प्लेन्स ने उड़ान भरी और थोड़ी ही देर बाद दोनों क्रैश हो गए. इसमें से एक विमान एमपी के मुरैना में गिरा तो वहीं दूसरा राजस्थान के भरतपुर में जाकर गिरा. सीएम शिवराज ने इस हादसे पर दुख जताया है. रक्षा मंत्री राजनाथ ने ली हादसे की जानकारी ली है. वहीं एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और सीडीएस जनरल अनिल चौहान घटना की जानकारी दे रहे हैं.

शहीद विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी के घर पसरा मातम

विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी का रविवार को होगा अंतिम संस्कार: मिराज 2000 में सवार शहीद विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी कर्नाटक के बेलगावी के रहने वाले थे. हनुमंत राव सार्थी अपने पीछे पिता, माता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गये हैं. वायुसेना प्रशिक्षण केंद्र बेलगावी के अधिकारियों ने हनुमंत राव सार्थी के घर जाकर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. घटना से विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी के घर मातम पसरा हुआ है. हनुमंत राव सार्थी के पिता रेवानासिद्दप्पा ने भी भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में सेवा दी है और उनके भाई प्रवीण भी भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं. सूत्रों ने बताया है कि हनुमंन राव सार्थी का पार्थिव शरीर रविवार सुबह विशेष विमान से बेलगावी पहुंचेगा.

  • The IAF deeply regrets to inform that Wg Cdr Hanumanth Rao Sarathi suffered fatal injuries during the accident. All air warriors and the fraternity stand strongly with the bereaved family.

    — Indian Air Force (@IAF_MCC) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Plane Crash in Bharatpur: भरतपुर में प्लेन क्रैश, जांच में जुटा स्थानीय प्रशासन

ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान: ग्वालियर के IAF एयरबेस से दोनों फाइटर प्लेन्स ने आज सुबह उड़ान भरी. इसके बाद मुरैना के पास ये दोनों लड़ाकू विमान जिसमें सुखोई-30 के साथ ही मिराज 2000 शामिल है दुर्घटनाग्रस्त हुए. इस बड़े हवाई हादसे के बाद जैसे ही जानकारी मिली मौके पर राहत दल पहुंचा. एयरफोर्स के हवाले से पता चला है कि दोनों ही विमान ग्वालियर से नियमित उड़ान पर निकले थे. ग्वालियर देश के सबसे बड़े एयरबेस में एक है जहां फ्रांस निर्मित मिराज और सुखोई ग्राउंडेड हैं. यहां लगभग हर दिन प्रशिक्षण के लिए फाइटर प्लेन्स उड़ान भरते हैं.

फ्रांस और रुस के बने विमान: मुरैना में जो हादसा हुआ है उसमें फ्रांस निर्मित मिराज 2000 और साथ ही रुस निर्मित सुखोई-30 शामिल हैं, हालांकि दोनों का प्रोडक्शन भारत में ही होता है. मुरैना के कलेक्टर ने बताया कि दोनों जेट विमानों ने सुबह 5.30 AM पर उड़ान भरी और इसके थोड़ी ही देर के बाद ही दुर्घटना के शिकार हो गए. 3 में से दो पायलट्स सेफ एग्जिट लेने में कामयाब रहे. जबकि तीसरे पायलट की मौत हो गई.

सीएम शिवराज ने जताया दुख: हादसे पर मध्यप्रदेश सीएम ने कहा कि, "मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं."

  • मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वायुसेना ने किया कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन: सुखोई 30 और मिराज 2000 विमान हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया है, बता दें कि ऐसा पहली बार है कि एक ही जगह वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान एक साथ हादसे का शिकार हुए हैं.

भिंड के बबेड़ी गांव में एयरफोर्स का मिराज प्लेन क्रेश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान में गिरे विमान ने भी ग्वालियर से ही उड़ान भरा: IAF ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्वालियर एयरफोर्स से उड़े दोनों फाइटर प्लेन जिसमें सुखोई-30 और मिराज 2000 शामिल हैं दुर्घटना के शिकार हुए हैं. तीसरी कोई विमान दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ. हालांकि इस पर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि क्या यह दोनों फाइटर प्लेन्स हवा में आपस में टकराए या महज स्पेक्यूलेशन है. अपुष्ट तौर पर कहा जा रहा है कि दोनों जेट्स की आसमान में टक्कर की वजह से हवा में ही आग लग गई और दोनो प्लेन क्रैश हो गए. इस बात की आधिकारिक पुष्टी जरुर हो गई है कि दोनों ही फाइटर जेट्स के मलबे अलग-अलग स्थानों पर गिरे. इसमें से एक एमपी के मुरैना तो दुसरा राजस्थान के भरतपुर में गिरा. एक विमान का मलबा मध्य प्रदेश में तो दूसरे का राजस्थान में मिल चुका है.

3 में से 2 पायलट जिंदा, एक की मौत: प्लेन में 3 पायलट्स सवार थे, जिनमें से 2 जिंदा हैं जबकि एक की मौत हो गई. इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर मुरैना जिला प्रशासन ने दी है. दुर्घटना स्थल पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंच चुके हैं. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. वो घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए हैं. PMO को भी इत्तला दे दी गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में पीएम मोदी को भी जानकारी दी है. दुर्घटना की जांच शुरू है. ADGP आदर्श कटियार का कहना है कि दो पायलट्स को बचा लिया गया है.

Last Updated : Jan 28, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.