ETV Bharat / bharat

Korba Crime News: कोरबा में नाबालिग ने आठ साल की बच्ची से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 4:58 PM IST

Minor raped girl in Korba कोरबा जिले के बांगो थाने के अंतर्गत समाज को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 साल के किशोर ने 8 साल की बच्ची के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है. korba news

minor committed incest with girl
कोरबा में नाबालिग से रेप

कोरबा: Minor raped girl in Korba जिले के ग्रामीण अंचल के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 साल के एक किशोर ने 8 साल की बच्ची के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया है. बच्ची ने ही अपने परिजनों को सबसे पहले इसकी जानकारी दी है. जो अनाचार की घटना के बाद घायल भी हो गई है. परिजन उसके इलाज के लिए कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.Korba Crime News

ये है पूरा मामला : घटना रविवार के सुबह की है. जहां जिले के बांगो थाना अंतर्गत एक गांव में कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची के साथ गांव के ही एक नाबालिग 15 वर्षीय किशोर ने अनाचार की घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है.

सरगुजा में घर की जमीन ने उगली लाश, जानिए कैसे खुला राज

बकरी चराने गयी थी बच्ची : बच्ची के माता पिता काम करने घर से खेत चले गए थे. जिसके बाद बच्ची रोज़ की तरह ही बकरी चराने जंगल की ओर गई थी. तभी गांव के ही नाबालिग किशोर ने उसके साथ अनाचार किया. बच्ची घर वापस लौटी तो, काफी भयभीत थी. वह घायल भी हो गयी थी. खेत से वापस लौटे माता-पिता ने जब इस दृश्य को देखा तो बेटी से कारण पूछा. तब अनाचार की जानकारी हुई. बच्ची लेकर माता-पिता पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी, वहां से कटघोरा और इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा पहुंचे हैं. पुलिस के द्वारा आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना है.

की जा रही वैधानिक कार्यवाही : इस मामले में कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी (Katghora SDOP Ishwar Trivedi) ने बताया कि " बांगो थाना क्षेत्र में एक किशोर द्वारा नाबालिग बच्ची से अनाचार की घटना को अंजाम दिये जाने की सूचना मिली है. सूचना पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.