ETV Bharat / bharat

संस्कृति मंत्रालय ने कहा- सेंट्रल विस्टा परियोजना के कारण NCPA प्रोजेक्ट जारी रखना 'संभव नहीं'

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 4:07 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए भारत का सबसे बड़ा केंद्र बनाने की योजना अधर में लटक गई (NCPA project unviable) है. संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि एनसीपीए अभी शुरुआती चरण में (NCPA at nascent stage) है, इसके लिए समयसीमा का वादा नहीं किया जा सकता.

g kishan reddy
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

नई दिल्ली : सेंट्रल विस्टा परियोजना के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कला (परफॉर्मिंग आर्ट्स) के लिए भारत का सबसे बड़ा केंद्र- नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (national centre for performing arts- NCPA) बनाने की सरकार की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया (NCPA project on back burner) गया है.

संस्कृति मंत्रालय (ministry of culture) ने हाल में एक संसदीय समिति को बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) को जामनगर हाउस में स्थानांतरित करने से राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र (एनसीपीए) परियोजना को जारी रखना 'संभव नहीं' है.

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की अगुवाई वाले संस्कृति मंत्रालय ने लोकसभा की सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति को दिए एक जवाब में कहा, 'सेंट्रल विस्टा के कारण एनसीपीए बहुत शुरुआती चरण में है (NCPA at nascent stage) और परियोजना अभी शुरू भी नहीं हुई है और इसके लिए कोई समयसीमा का वादा नहीं किया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें- संसद में बोले भाजपा सांसद, India that is Bharat लिखना संस्कृति का अपमान

गौरतलब है कि सरकार ने इंडिया गेट लॉन से जुड़े आईजीएनसीए के परिसर में एनसीपीए बनाने की योजना बनायी थी. एनसीपीए के तहत एक सभागार का निर्माण किया जाना था, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न प्रदर्शन कला कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए 1,800 लोगों के बैठने की क्षमता होती.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.