ETV Bharat / bharat

बिहार में अफसरशाही: कोई बता गया, कोई छिपा गया!

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:43 PM IST

बिहार में अफसरशाही
बिहार में अफसरशाही

मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) के इस्तीफे के बाद बिहार में अफसरशाही का मामला चर्चा में है. बिहार सरकार के कई मंत्री मदन सहनी के सुर से सुर मिला रहे हैं. अधिकारियों की मनमानी का दर्द सबके दिल में है. कोई इसे बता रहा है तो कोई छिपा रहा है. पढ़ें खबर...

पटना: बिहार में अधिकारियों की मनमानी, लालफीताशाही और विभागीय मंत्री की बात नहीं सुनने को लेकर मदन सहनी (Madan Sahni) के इस्तीफे के बाद कई ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने अपने दिल की बात रखनी शुरू कर दी है. अधिकारियों की मनमानी का दर्द सबके दिल में है. कोई इसे बता रहा है तो कोई छिपा रहा है.

हर दिल में है दर्द
मदन सहनी ने इस्तीफा देने के बाद सरकार के कई मंत्रियों के दिल के दर्द सामने आए. दर्द इस बात का है कि बिहार में अधिकारी बेलगाम हैं. वे मंत्री को तरजीह नहीं देते, लेकिन डर इस बात का है कि खुलकर कहें कैसे. सुप्रीमो को गुस्सा आ गया तो संभव है मंत्री पद पर बने रहना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन जिस तरीके से मदन सहनी के पक्ष में बिहार सरकार के मंत्री खड़े हुए हैं इससे एक बात तो साफ है कि इस बात का दर्द हर दिल में है.

मंत्री नीरज कुमार बबलू
मंत्री नीरज कुमार बबलू
बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने यह कहके इस्तीफा दे दिया कि विभाग में अधिकारी उनकी बात सुनते ही नहीं. अधिकारी हो या चपरासी, उनकी बात को तरजीह ही नहीं दिया जाता. मदन सहनी शायद पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने नीतीश सरकार से इस्तीफा दिया हो. इससे पहले नीतीश सरकार से किसी ने अपने मन से इस्तीफा नहीं दिया. अगर कोई दिक्कत आई है तो नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफा मांग लिया है. इस बार सब कुछ उल्टा हो रहा है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा मांगा नहीं, लेकिन मदन सहनी ने दे दिया. मंत्रियों से राय मांगी नहीं, लेकिन वे खुलकर बोल रहे हैं कि बिहार में अधिकारी शाही चरम पर है.बदनाम हो रही ब्यूरोक्रेसी: नीरजनीतीश कैबिनेट के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने दिल की बात को मीडिया के बीच रखा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को जनता के बीच जाना होता है. ऐसे में जनता का सवाल तो जनप्रतिनिधियों को ही देना होगा. मंत्री से जनता को ज्यादा उम्मीदें होती हैं. ऐसे में ज्यादा बड़ी जवाबदेही मंत्री की होती है. हालांकि उन्होंने इस बात पर मुहर तो लगा ही दी कि बिहार सरकार में कुछ ऐसे हैं जो भ्रष्ट हैं, जिनके चलते पूरी ब्यूरोक्रेसी बदनाम हो रही है. अब यह बात तो बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ही बता सकते हैं कि कौन ऐसे हैं जो भ्रष्ट हैं और कौन ऐसे हैं जो उन भ्रष्टाचारियों के कारण बदनाम हो रहे हैं. लेकिन एक बात तो साफ है कि दिल में यह जो दर्द है वो किसी एक के नहीं है. बबलू के दिल में जो गुस्से का बुलबुला था गुबार बनकर बाहर आ गया है. कई और जुबान हैं जिन पर शब्द तो धधक रहे हैं बस मुंह बंद है.बदनाम हो रही सरकार: सुमितबिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जमुई ने कहा कि कुछ भ्रष्टाचारियों के कारण सरकार बदनाम हो रही है. कुछ ऐसी स्थिति होती है जहां पर दिक्कतें अधिकारियों के साथ रहती हैं, लेकिन सामंजस्य बैठाकर चलना पड़ता है. अब सवाल यह है कि जो जनप्रतिनिधि हैं, जिनको जनता ने चुनकर भेजा है और जो जनता की ही बात कहने गए हैं. उन्हें अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाने की जरूरत क्या है?
मंत्री सुमित कुमार सिंह
मंत्री सुमित कुमार सिंह
सामंजस्य जनता के मुद्दों के साथ बैठना है. काम जनता के मुद्दों पर करना है. जनता के लिए करना है. जनता से किए वादों पर करना है. बिहार के विकास के लिए करना है. विकास की बुनियाद के लिए करना है. इसमें जो भी सामंजस्य बैठाने वाले अधिकारी नहीं हैं उनपर कार्रवाई भी होनी चाहिए. कानून यह बने. बजाय इसके कि जब जनता के काम करने की बारी आई तो कुछ ऐसे अधिकारियों से सामंजस्य बैठाने की जरूरत पड़ जाए जो काम करना ही नहीं चाहते.संभव है कि सरकार की विकास नीतियां कटघरे में खड़ी हो जाएंगी. सुमित कुमार सिंह ने यह कहा कि दिक्कत तो हर जगह है. सामंजस्य बैठाना पड़ता है. तो मामला साफ है कि मदन सहनी एक ऐसे अकेले मंत्री नहीं थे जो समस्या ना हो इसके लिए सामंजस्य बैठाने की कोशिश तो करते रहे शायद समझौते का मसौदा सामंजस्य की कसौटी पर खरा उतरा ही नहीं. इसके नाते मदन सहनी ने इस्तीफा देकर खुद को अलग कर लिया.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड तो बहाना, बंगाल में ममता पर है निशाना!
मनमानी करना चाहते हैं अधिकारी: रामप्रीत पासवान
बिहार सरकार के मंत्री रामप्रीत पासवान ने भी मदन सहनी की हां में हां मिलाते हुए कह दिया कि सरकार में अधिकारी मनमानी करना चाहते हैं. अगर अधिकारियों की चले तो शायद सरकार का काम ही ना हो. विकास की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनको लेकर सरकार और अधिकारी दोनों एकमत नहीं होते.
जनता का मत लेकर आए जनप्रतिनिधि जनता का काम हो इसके लिए अधिकारियों को तेजी से काम करने का निर्देश देते रहते हैं, लेकिन 60 साल की नौकरी करने आए अधिकारियों को इस बात से कोई लेना-देना ही नहीं है कि जनप्रतिनिधियों ने जो वादा जनता से किया है उसे पूरा नहीं करेंगे तो शायद अगली बार जनता उन्हें वोट न दें. अब जनता की ओर से चुनकर आए लोग नौकरी करने वाले लोगों से विभेद की बात करें तो बात तो उठेगी कि शायद लोकतंत्र की मूल भावना कहीं न कहीं भटक रही है.
हर सरकार में रहा है विभेद
नीतीश कुमार की सरकार में मदन सहनी पहले ऐसे मंत्री नहीं हैं, जिनका अधिकारियों से न बनने का मामला सामने आया हो. ऐसे कई मंत्री रहे हैं, जिनकी बात अधिकारी सुनते ही नहीं थे. सीधे सीएम हाउस से गाइड हुआ करते थे. वर्तमान में केंद्र में ऊर्जा विभाग के मंत्री के तौर पर काम कर रहे आरा के सांसद जब बिहार में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव हुआ करते थे तो तत्कालीन पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव से उनका 36 का आंकड़ा था.
तांतिया कंस्ट्रक्शन के साथ बिहार में जो विवाद हुआ था वह जगजाहिर है. बिहार राज्य औद्योगिक संरचना विकास प्राधिकरण बियाड़ा के एमडी रहते केके पाठक का सरकार के साथ विवाद या फिर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव के तौर पर काम करने के दरमियान हुए विवाद को बिहार ने बेहतर तरीके से भोगा है. बीमा भारती और विवेक सिंह के साथ ही नगर विकास विभाग के कभी मंत्री रहे अश्विनी चौबे और पशुपालन विभाग में मंत्री रहे गिरजा सिंह का भी विभाग में टकराव का मामला गाहे-बगाहे बाहर आ ही जाता था.
शिक्षा विभाग के महाजन
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा से नीतीश कुमार का सबसे पसंदीदा रहा है. हालांकि कहा यह भी जाता है कि शिक्षा विभाग में जो मंत्री रहे वे नीतीश कुमार के इशारे पर चलते रहे. विभाग में मंत्री का एक पद जरूर था, लेकिन विभाग एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) से ही चलता था. बिहार में अगर शिक्षा विभाग की बात करें तो आज भी एसी डीसी बिल का मामला कोर्ट में लटका हुआ है.
अध्यापकों की बहाली पर विवाद कोर्ट में चल रहा है. बड़े धूमधाम से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के तहत कम्प्यूटर लगवाए गए थे, लेकिन सब कुछ व्यवस्था की भेंट चढ़ गया. आलम यह है कि करोड़ों की लागत से लगाए गए कम्प्यूटर और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की व्यवस्थाएं भी फेल हो गईं. क्योंकि शिक्षा मंत्री विभाग की बीमारी को कभी ठीक ही नहीं कर पाए और उसके पीछे की वजह विभाग में महाजनों का राज था.

मंत्री रामप्रीत पासवान
मंत्री रामप्रीत पासवान

मंत्री विधायक सब परेशान
बिहार में जनप्रतिनिधि परेशान हैं. इसमें दो राय नहीं है. एक अणे मार्ग में नीति बनती है. मंत्री और विधायक उसका पालन करते हैं. सबसे बड़ा सवाल जो बिहार की राजनीति में खड़ा हो रहा है वह यही है कि नीतीश कुमार की सीट संख्या जो घटी है वह सिर्फ एक चेहरे की बात है या जनप्रतिनिधियों का यह चेहरा जो जनता समझ चुकी है कि इनका कुछ चलता ही नहीं है. इनकी पार्टी में सुनी जाती है और न सरकार के नुमाइंदे इनकी बात सुनते हैं. ये विधायक बन तो जरूर गए हैं, लेकिन इन्हें भी काम करवाने के लिए अधिकारियों के सामने नाक रगड़ना पड़ता है. ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी नीतीश कुमार को नहीं है, लेकिन कोई न कोई पेंच ऐसा तो जरूर है जो नीतीश कुमार सुलझाना ही नहीं चाह रहे हैं.
मदन सहनी ने इस्तीफा देकर विरोध जताया तो कई ऐसे जुबान हैं जो खुद ही शुरू हो गए हैं. सूचना तो नीतीश कुमार को है ही. क्योंकि अगर शिकायतों की फेहरिस्त लंबी हुई तो निश्चित तौर पर जनता के बीच एक आक्रोश की स्थिति जरूर पैदा होगी. क्योंकि जिस जनप्रतिनिधि को अपना काम करने के लिए भेजे हैं, अगर वह अधिकारियों के चुंगल से व्यवस्था को बाहर निकाल ही नहीं पाता तो फिर लोकतंत्र के मायने क्या रह जाएंगे? अधिकारी शाही अगर इतने चरम पर रही और मंत्री तक की नहीं सुनी गई तो फिर बेचारी जनता का क्या होगा?
क्योंकि वे तो बेबस हैं. वोट दे करके अपनी सरकार चुनी और जो लोग सरकार चलाने की जिम्मेदारी लेकर गद्दी पर बैठे हैं अधिकारी उनकी सुनते नहीं. वह भी बेबस हैं. ऐसे में कुल मिलाकर अगर अधिकारी शाही पर अंकुश नहीं लगाया गया तो विकास की हर बानगी ही भटक जाएगी. बिहार बाढ़ में अपना सबकुछ बहाकर फिर से तिनके से आशियाना बना लेता है. कोविड-19 के इस महामारी में खुद को जिला लिया. गौरव इस बात का हर बिहारी को है कि यह बापू की हिम्मत वाली वो धरती है जिसने चंपारण से अंग्रेजों की मनमानी वाली सत्ता को हिला दिया था.

लेकिन जिस सत्ता में हम जी रहे हैं उसमें अधिकारी साही ने पूरी जिंदगी की बुनियादी हिला दी है. जरूरत इस बात का है कि लोकतंत्र के जो मायने हैं वह सरकार का मूल आधार बने और जिन्हें काम करना है वे जनता का नौकर बनकर काम करें. अगर यह व्यवस्था जल्द से जल्द बिहार में नहीं उतरी तो निश्चित तौर पर बिहार में बहार आएगी इसपर सवाल हैं. क्योंकि इनके पीछे भी नीतीशे कुमार हैं. अब जिस दिल में दर्द है उसके मर्ज का इलाज तो करना पड़ेगा. कुछ ने कह दिया है. कुछ चुप हैं, लेकिन दर्द तो हर दिल में है.

यह भी पढ़ें- मानसून सत्र में मराठा आरक्षण, देशमुख की जांच को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.