ETV Bharat / bharat

राहुल को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे : गजेंद्र सिंह शेखावत

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:54 PM IST

सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर सख्त टिप्पणी की. उन्होंने पूछा कि झूठ और भ्रम फैलाकर भारतीय फौज का मनोबल हर मौके पर तोड़ने की कोशिश करना क्या कांग्रेस-चीन के एमओयू का हिस्सा है ?

गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल
गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल

जोधपुर : सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर सख्त टिप्पणी की. उन्होंने पूछा कि झूठ और भ्रम फैलाकर भारतीय फौज के मनोबल को हर मौके पर तोड़ने की कोशिश करना क्या कांग्रेस और चीन के एमओयू का हिस्सा है ?

राहुल गांधी के बयानों पर शेखावत ने कहा कि एक परिवार के मालिकाना हक वाली पार्टी के युवराज के बोल हमेशा की तरह गैरजिम्मेदार और अशोभनीय है. अब राहुल को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे.

केंद्रीय मंत्री का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री का ट्वीट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राहुल गांधी अकेले लड़ रहे हैं वाले बयान पर भी केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि अकेले लड़ रहे राहुल गांधी इसलिए अकेले दिखते हैं, क्योंकि यह पता ही नहीं चल पाता कि उनके साथ आप हैं या फिर बिना पोर्टफोलियो वाले आपके युवा सहयोगी.

पढ़ें- बायो सीएनजी ट्रैक्टर किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगा : गडकरी

उन्होंने कहा कि सिर्फ राहुल ही नहीं, कांग्रेसी जहां-जहां भी हैं, वहां-वहां अकेले लड़ रहे हैं, क्योंकि जब आप सत्ता लालच में अपनी राजनीति को देशहित के विरुद्ध इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ आपस में लड़ने वाली विचारधारा को ही बल मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.