ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: काशीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 2:16 PM IST

काशीपुर में पुलिस के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. अभी कुंडा फायरिंग कांड को बीते 12 घंटे भी नहीं हुए कि बदमाशों ने खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

काशीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद
काशीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद

काशीपुर: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंडेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम जुड़का में खनन कारोबारी को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी है. घटना में खनन कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम जुड़का नंबर-1 में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह सुबह घर के दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि कुंडा फायरिंग के बाद काशीपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात है. उसी बीच बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए कारोबारी की हत्या कर दी है.

काशीपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद.

पढ़ें: कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, बहुत शातिर है खनन माफिया जफर, लोगों ने लगाया जाम

बता दें इससे पहले कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में पुलिस और आरोपियों की फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी. उसी को लेकर पूछताछ करने पर इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई. बात बढ़ने पर दोनों तरफ से फायरिंग हो गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. हालांकि यूपी पुलिस गोली चलाने से इनकार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.