ETV Bharat / bharat

West Bengal News : प्रशिक्षण के दौरान जंगल में गिरा मिग-29 का अतिरिक्त ईंधन टैंक

author img

By

Published : May 23, 2023, 7:07 AM IST

वायुसेना के एक मिग-29 विमान का अतिरिक्त ईंधन टैंक सोमवार को प्रशिक्षण अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन के पास जंगल में गिर गया. एक रक्षा अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

West Bengal News
जंगल में गिरा मिग-29 का अतिरिक्त ईंधन टैंक.

दुर्घटना में जान-माल के नुसकान की सूचना नहीं है.

गोलटोर : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के गोलटोर में सोमवार दोपहर एक प्रशिक्षण अभियान के दौरान मिग-29 का अतिरिक्त ईंधन टैंक जंगल में गिर गया. जंगल में टैंकर को गिरते देख इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि इस मिग-29 विमान ने कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी.
प्रत्यक्षदर्शी का बयान : मिग-29 का अतिरिक्त ईंधन टैंक जंगल में गिरने के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर भागे और बड़ी संख्या में जमा हो गये. स्थानीय निवासी अजीत मल ने कहा कि दोपहर के आसपास जब एक विमान इस जगह से उड़ान भर रहा था तो इसका एक हिस्सा जंगल में गिर गया था. हम इसे देखकर डर गए थे. उन्होंने कहा कि यदि टैंक रिहायशी इलाके में गिरा होता तो काफी नुकसान हो सकता था.
वायु सेना ने बताया कि क्या हुआ: कोलकाता में वायु सेना प्रभाग के एक बयान के अनुसार, प्रशिक्षण अभियान के दौरान कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन वापस लौटते हुए मिग-29 का अतिरिक्त ईंधन टैंक अचानक ढह गया और केकेडी एयरबेस के पास एक निर्जन जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
जान माल के नुकसान की सूचना नहीं : बयान में कहा गया कि घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. घटना के बाद पुलिस आई और उन्होंने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया. वायुसेना के विमान को भी जंगल के ऊपर दो या तीन बार चक्कर लगाते हुए देखा गया. पुलिस प्रशासन की मदद से विमान से अलग होकर गिरे अतिरिक्त इंधन टैंक को बरामद कर लिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
मिग-29 के साथ इस तरह की पहली दुर्घटना : वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इससे पहले मिग-29 के साथ ऐसी दुर्घटना कभी नहीं हुई थी. वायुसेना इसके कारणों का बता लगाने के लिए जांच कर रही है.
वायुसेना के अभ्यास कार्यक्रमों से इलाके में दहशत : बता दें कि, कलाईकुंडा देश में वायु सेना के कई स्टेशनों में से एक स्टेशन है. यहां अक्सर अभ्यान कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस तरह के अभ्यास कार्यक्रम में कई बार बम का भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे पहले कई ऐसे मामले भी सामने आये हैं जिनमें अभ्यास में की गई गोला-बारी में इस्तेमाल बम जमीन पर गिरने के बाद भी तुरंत नहीं फटता है. लेकिन बाद में इनमें विस्फोट होता है. जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.