ETV Bharat / bharat

SOP For Journalist : गृह मंत्रालय पत्रकारों के लिए एसओपी तैयार करेगा

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 1:50 PM IST

केंद्र सरकार ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मीडिया कर्मी बनकर आए तीन हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का फैसला किया है।

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मीडिया कर्मी बनकर आए तीन हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी तैयार करेगा. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में पत्रकार बनकर आए तीन हमलावरों द्वारा अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.

पढ़ें : अतीक को मार डॉन बनना चाहते थे शूटर्स, घर से खत्म कर लिया था रिश्ता

अहमद और अशरफ की शनिवार रात को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान, दोनों भाइयों को करीब से गोली मार दी गई थी. यह घटना तब हुई, जब अतीक और अशरफ को पुलिसकर्मी चिकित्सा जांच के लिए एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर और उसके भाई के हमलावर पत्रकार बन कर आये थे. जैसे ही अतीक चेक-अप के लिए पहुंचे, ये हमलावर अन्य पत्रकारों के बीच शामिल होकर अतीक और उसके भाई के करीब आ गए.

पढ़ें : माफिया अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी सनी 15 साल से नहीं गया अपने घर

इन तीन हमलावरों में एक के पास कैमरा था और एक ने माइक पकड़ रखा था. जिसपर एनसीआर न्यूज लिखा हुआ था. तीसरा दोनों की मदद कर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अतीक अस्पताल पहुंचे और पत्रकारों ने उनके कुछ सवाल किये. उसी बीच एक व्यक्ति ने बहुत करीब से उनके सिर पर गोली मार दी. अतीक गिर गया. अन्य दो हमलावरों ने भी कैमरा और माइक फेंक कर फायरिंग शुरू कर दी.

पढ़ें : सच साबित हुई अतीक की आशंका, पहले ही बोल चुका था-मेरी हत्या हो सकती है

पढ़ें : ZIGANA Pistol Killer : इसी पिस्टल से अतीक-अशरफ की हुई हत्या, जानें कहां से आई पिस्टल

पढ़ें : अतीक का हत्यारोपी अरुण मौर्या ने मुस्लिम लड़की से की है शादी, कई वर्षों से नहीं आया कासगंज

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.