ETV Bharat / bharat

J&K Girl's wish to PM Modi : कठुआ की सीरत ने पीएम मोदी से कहा- आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो

सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर की एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीरत नाज नाम की एक छोटी बच्ची ने पीएम से अपने स्कूल की बिल्डिंग को ठीक करवा देने की अपील की है. उसने वीडियो में कहा कि मोदी जी आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो.

J&K Girl's wish to PM Modi
सीरत नाज
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 1:00 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल सीरत नाज का वीडियो

कठुआ : जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली सीरत नाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सीरत अपने स्कूल की बदहाली को दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे ठीक कराने की मांग कर रही है. वीडियो में छोटी सीरत नाज खुश नहीं है कि उसे अपने स्कूल में दोस्तों के साथ एक गंदे फर्श पर बैठना पड़ता है. उसने वीडियो में कहा कि वह चाहती है कि प्रधानमंत्री इस बारे में कुछ करें. यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सीरत जम्मू के कठुआ जिले के लोहाई-मल्हार गांव की रहने वाली है.

सीरत ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक प्यारी सी इच्छा व्यक्त की है. उसने कहा कि मोदी-जी कृपया एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना. पांच मिनट से भी कम समय के वीडियो में उसने अपना स्कूल दिखाया है. वीडियो के शुरुआत में वह अपना परिचय देती है और फिर खुद को फ्रेम से बाहर कर देती है. अपने स्कूल में टहलते हुए वह दिखाती है कि कहां क्या कमी है. सीरत कैमरे में देखते हुए शिकायती लहजे में कहती है कि मोदी-जी, मुझे ना आप से एक बात कहनी है.

पढ़ें : नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और गोगी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस करेगी आज बड़ा खुलासा

सीरत ने पीएम मोदी को अपने स्कूल की कंक्रीट की टूटी हुई फर्श, प्रिंसिपल के कार्यालय और स्टाफ रूम को दिखाया. यह दिखाते हुए सीरत कहती है कि देखो हमारा फर्श कितना गंदा हो चुका है. हम यहां नीचे बैठते हैं. पीएम मोदी को स्कूल की इमारत को दिखाते हुए वह कहती है कि चलो मैं आप को बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं. कुछ कदम चलने के बाद लेंस को दाईं ओर झुकाती है जहां एक अधूरी इमारत दिखाई देती है. उसने बताया कि यह बिल्डिंग पांच सालों से बन रही है. उसने वीडियो में कहा कि देखो कितनी गंदी बिल्डिंग हैं... चलो मैं आपको इमारत अंदर से दिखती हूं.

जहां छात्र अपनी कक्षाओं के लिए बैठते हैं, उस जगह को दिखाते हुए सीरत गंदगी की एक परत की ओर इशारा करती है. वह कहती है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि "आप एक अच्छा-सा स्कूल बनवा दो ना"... हमें फर्श पर बैठना पड़ता है. हमारी ड्रेस गंदी हो जाती है. मेरी मां अक्सर मुझे गंदे ड्रेस के लिए डांटती हैं. हमारे पास बैठने के लिए बेंच भी नहीं हैं. फिर वह वीडियो में बिना प्लास्टर वाली सीढ़ियों से पहली मंजिल पर जाती है. सीरत ने कैमरे को गलियारे की ओर किया जहां फिर से एक गंदा फर्श नजर आता है.

पढ़ें : Crime Against Women In Assam: असम में महिलाओं के खिलाफ चरम पर अपराध, एक लाख से अधिक केस दर्ज

यहां सीरत फिर से कहती है कि प्लीज मोदी जी, मैं आप से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस स्कूल को अच्छा बना दो ना. मेरी भी बात सुन लो. वीडियो में सीरत ने स्कूल का गंदा टॉयलेट भी दिखाया. जिसे दिखाते हुए वह कहती है कि देखो, हमारा टॉयलेट कितना गंदा और टूटा हुआ है. वह फिर एक खुले क्षेत्र की ओर इशारा करती है, जहां वह कहती है कि एक नया स्कूल भवन बन रहा है. स्कूल में सुविधाओं की घोर कमी के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी देते हुए, वह दिखाती हैं कि कैसे छात्रों के पास शौचालय भी नहीं हैं और उन्हें खुले में शौच करना पड़ता है.

वीडियो में उसने एक गड्ढा दिखाया और बताया कि यहां छात्र शौच के लिए जाते हैं. उसने कहा कि हमें इस नाली में जाना पड़ता है. सीरत ने पीएम मोदी से जोरदार अपील के साथ अपना वीडियो बंद किया. उसने कहा कि मोदी-जी, आप पूरे देश की सुनते हो. मेरी भी सुन लो और हमारा ये स्कूल अच्छा बनवा दो. बिलकुल सुंदर सा स्कूल बना दो ताकी हमें नीचे ना बैठना पड़े. ताकि मम्मी ना मारे. ताकि हम अच्छे से पढाई करें,... प्लीज अच्छे से बनवा दो स्कूल...

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : टिकट चाहने वालों ने बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया
(एएनआई)

सोशल मीडिया पर वायरल सीरत नाज का वीडियो

कठुआ : जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली सीरत नाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सीरत अपने स्कूल की बदहाली को दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे ठीक कराने की मांग कर रही है. वीडियो में छोटी सीरत नाज खुश नहीं है कि उसे अपने स्कूल में दोस्तों के साथ एक गंदे फर्श पर बैठना पड़ता है. उसने वीडियो में कहा कि वह चाहती है कि प्रधानमंत्री इस बारे में कुछ करें. यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सीरत जम्मू के कठुआ जिले के लोहाई-मल्हार गांव की रहने वाली है.

सीरत ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक प्यारी सी इच्छा व्यक्त की है. उसने कहा कि मोदी-जी कृपया एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो ना. पांच मिनट से भी कम समय के वीडियो में उसने अपना स्कूल दिखाया है. वीडियो के शुरुआत में वह अपना परिचय देती है और फिर खुद को फ्रेम से बाहर कर देती है. अपने स्कूल में टहलते हुए वह दिखाती है कि कहां क्या कमी है. सीरत कैमरे में देखते हुए शिकायती लहजे में कहती है कि मोदी-जी, मुझे ना आप से एक बात कहनी है.

पढ़ें : नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और गोगी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस करेगी आज बड़ा खुलासा

सीरत ने पीएम मोदी को अपने स्कूल की कंक्रीट की टूटी हुई फर्श, प्रिंसिपल के कार्यालय और स्टाफ रूम को दिखाया. यह दिखाते हुए सीरत कहती है कि देखो हमारा फर्श कितना गंदा हो चुका है. हम यहां नीचे बैठते हैं. पीएम मोदी को स्कूल की इमारत को दिखाते हुए वह कहती है कि चलो मैं आप को बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं. कुछ कदम चलने के बाद लेंस को दाईं ओर झुकाती है जहां एक अधूरी इमारत दिखाई देती है. उसने बताया कि यह बिल्डिंग पांच सालों से बन रही है. उसने वीडियो में कहा कि देखो कितनी गंदी बिल्डिंग हैं... चलो मैं आपको इमारत अंदर से दिखती हूं.

जहां छात्र अपनी कक्षाओं के लिए बैठते हैं, उस जगह को दिखाते हुए सीरत गंदगी की एक परत की ओर इशारा करती है. वह कहती है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि "आप एक अच्छा-सा स्कूल बनवा दो ना"... हमें फर्श पर बैठना पड़ता है. हमारी ड्रेस गंदी हो जाती है. मेरी मां अक्सर मुझे गंदे ड्रेस के लिए डांटती हैं. हमारे पास बैठने के लिए बेंच भी नहीं हैं. फिर वह वीडियो में बिना प्लास्टर वाली सीढ़ियों से पहली मंजिल पर जाती है. सीरत ने कैमरे को गलियारे की ओर किया जहां फिर से एक गंदा फर्श नजर आता है.

पढ़ें : Crime Against Women In Assam: असम में महिलाओं के खिलाफ चरम पर अपराध, एक लाख से अधिक केस दर्ज

यहां सीरत फिर से कहती है कि प्लीज मोदी जी, मैं आप से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस स्कूल को अच्छा बना दो ना. मेरी भी बात सुन लो. वीडियो में सीरत ने स्कूल का गंदा टॉयलेट भी दिखाया. जिसे दिखाते हुए वह कहती है कि देखो, हमारा टॉयलेट कितना गंदा और टूटा हुआ है. वह फिर एक खुले क्षेत्र की ओर इशारा करती है, जहां वह कहती है कि एक नया स्कूल भवन बन रहा है. स्कूल में सुविधाओं की घोर कमी के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी देते हुए, वह दिखाती हैं कि कैसे छात्रों के पास शौचालय भी नहीं हैं और उन्हें खुले में शौच करना पड़ता है.

वीडियो में उसने एक गड्ढा दिखाया और बताया कि यहां छात्र शौच के लिए जाते हैं. उसने कहा कि हमें इस नाली में जाना पड़ता है. सीरत ने पीएम मोदी से जोरदार अपील के साथ अपना वीडियो बंद किया. उसने कहा कि मोदी-जी, आप पूरे देश की सुनते हो. मेरी भी सुन लो और हमारा ये स्कूल अच्छा बनवा दो. बिलकुल सुंदर सा स्कूल बना दो ताकी हमें नीचे ना बैठना पड़े. ताकि मम्मी ना मारे. ताकि हम अच्छे से पढाई करें,... प्लीज अच्छे से बनवा दो स्कूल...

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : टिकट चाहने वालों ने बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया
(एएनआई)

Last Updated : Apr 14, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.