ETV Bharat / bharat

कश्मीर रखना चाहते हैं, तो अनुच्छेद 370 बहाल करें व कश्मीर मुद्दे का हल करें : महबूबा ने केंद्र से कहा

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 8:40 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को केंद्र से कहा कि यदि वह 'कश्मीर रखना' चाहता है तो अनुच्छेद 370 बहाल करे और कश्मीर मुद्दे का हल करे.

mehbooba mufti
mehbooba mufti

बनिहाल/जम्मू : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को केंद्र से कहा कि यदि वह 'कश्मीर रखना' चाहता है तो अनुच्छेद 370 बहाल करे और कश्मीर मुद्दे का हल करे.

उन्होंने कहा कि लोग 'अपनी पहचान एवं सम्मान' वापस चाहते हैं और वह भी ब्याज के साथ.

महबूबा मुफ्ती का बयान

बनिहाल के नील गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने ''हमारी किस्मत का फैसला महात्मा गांधी के भारत के साथ किया था, जिसने हमें अनुच्छेद 370 दिया, हमारा अपना संविधान और ध्वज दिया तथा (नाथूराम) गोडसे के साथ नहीं रह सकतें.

महबूबा ने लोगों से एकजुट होने और संविधान द्वारा प्रदत्त विशेष दर्जा बहाल करने के समर्थन में उनके संघर्ष तथा लोगों की पहचान एवं सम्मान की सुरक्षा के लिए अपनी आवाज मुखर करने को कहा.

पीडीपी प्रमुख ने कहा, हमने महात्मा गांधी के भारत के साथ अपनी किस्मत का फैसला किया, जिसने हमें अनुच्छेद 370, हमारा संविधान और ध्वज दिया. यदि वे हमारी हर चीज छीन लेंगे तो हम भी अपना फैसला वापस ले लेंगे. उन्हें सोचना होगा कि यदि वे अपने साथ जम्मू कश्मीर को रखना चाहते हैं तो उन्हें अनुच्छेद 370 बहाल करना होगा और कश्मीर मुद्दे का हल करना होगा.

महबूबा ने कहा, जम्मू कश्मीर के लोग गोडसे के भारत के साथ नहीं रह सकते. हम महात्मा गांधी का भारत चाहते हैं, भारतीय संविधान से हमें मिली हमारी पहचान और सम्मान वापस चाहते हैं तथा मैं आश्वस्त हूं कि उन्हें ब्याज के साथ इसे लौटाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा इतहिास गवाह है कि किसी भी शक्तिशाली राष्ट्र ने बंदूक के दम पर लोगों पर शासन नहीं किया है. उन्होंने कहा, आप कश्मीर को लाठी या बंदूक के दम पर नहीं रख सकते...महाशक्ति अमेरिका अपनी ताकत के बल पर अफगानिस्तान में शासन करने में नाकाम रहा और उसे वहां से जाना पड़ा.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिये बगैर कहा, हमारे खुद के कुछ लोग उस वक्त नाराज हो जाते हैं जब मैं जम्मू कश्मीर में शांति और (कश्मीर) मुद्दे के हल के लिए पाकिस्तान से वार्ता करने की मांग करती हूं. वे मुझे देशद्रोही और राष्ट्र विरोधी करार देते हैं.

पढ़ें :- अनुच्छेद 370 बहाल करने के लिए महबूबा मुफ्ती ने एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया

उन्होंने कहा, आज वे लोग तालिबान और चीन के साथ भी बातचीत कर रहे हैं, जिसने (चीन ने) लद्दाख में हमारी जमीन हथिया ली है और अरूणाचल प्रदेश में एक गांव भी बसा दिया है.

उन्होंने 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में एक विवादास्पद मुठभेड़ में मारे गये आम लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, आज चुनाव नहीं है और मैं आपका वोट नहीं मांग रही. जब चुनाव का समय आएगा, जिसे मन हो उसे आप वोट दें. मैं पीडीपी के लिए आपका समर्थन चाहती हूं ताकि 18 महीने के बच्चे को अपने पिता का शव हासिल करने के लिए सड़क पर फिर से नहीं आना पड़े.

उन्होंने भाजपा पर जम्मू कश्मीर के लोगों को जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 24, 2021, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.