ETV Bharat / bharat

भारत-चीन सीमा विवाद पर तनाव को लेकर बोली महबूबा मुफ्ती- भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:09 PM IST

Mehbooba Mufti
महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने तवांग विवाद को बेहद खराब करार दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर कुछ नहीं कर रही है.

भारत-चीन सीमा विवाद पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर भारत-चीन के बीच हालिया तनाव को बेहद खराब करार देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने (चीन) लद्दाख में हमारी जमीन कब्जा ली. भाजपा के एक सांसद के बयान के मुताबिक उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भी जमीन कब्जा ली. लेकिन, दुर्भाग्यवश, भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है.'

उन्होंने दावा किया, 'उन्होंने (चीन) हमारे सैनिकों को पीटा, उन्हें जवाबी कार्रवाई की अनुमति नहीं है. यह बेहद ख्रराब स्थिति है.' जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने आरोप लगाया, 'सरकार के पास चीन द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोई जवाब नहीं है, जबकि वह जम्मू-कश्मीर में लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को छीन रही है.'

सभी निवर्तमान पट्टेदारों को तुरंत जमीन का कब्जा सौंपने संबंधी सरकार के ताजा आदेश के बारे में पूछे जाने पर पीडीपी नेता ने दावा किया, 'यहां के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है. वे कहते हैं कि वे हमारे नागरिक हैं, अविभाज्य हैं, लेकिन फिर भी उनकी जमीन छीनी जा रही है.' उन्होंने कहा, 'चीन द्वारा हमारी जमीन कब्जाए जाने पर उनके पास कोई जवाब नहीं है.'

जम्मू कश्मीर में परिवारों के लिए यूनिक आईडी बनाने के सरकार के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर मुफ्ती ने कहा कि केंद्र लोगों को निगरानी में रखना चाहता है, क्योंकि उसे (केंद्र) उन पर भरोसा नहीं है. नेशनल कांफ्रेंस द्वारा कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के जम्मू कश्मीर पहुंचने पर उसमें शामिल होने की घोषणा करने और पीडीपी के इस यात्रा में शामिल होने से जुड़े सवाल पर पीडीपी प्रमुख ने कहा कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की भागीदारी एक बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि राहुल गांधी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.'

पढ़ें: अरुणाचलप्रदेश : गलवान की तरह ही चीन ओपी स्थापित करने की कर रहा था कोशिश

मुफ्ती ने कहा, 'वह (गांधी) उस भारत को एकजुट करना चाहते हैं, जिसे जम्मू कश्मीर ने स्वीकार किया - एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत, जिसकी नींव भाजपा हर दिन हिला रही है. जहां तक पीडीपी का संबंध है, जब वह दिन (यात्रा का) आएगा तो आपको पता चल जाएगा.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.