ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- ‘इनको मस्जिद में ही मिलते हैं भगवान…’,

author img

By

Published : May 16, 2022, 3:12 PM IST

Updated : May 16, 2022, 6:35 PM IST

PDP chief Mehbooba Mufti
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इसे ध्यान भटकाने की राजनीति बताते हुए कहा कि हो सकता है कि इनको भगवान मस्जिद में ही मिलता है. महबूबा ने आगे कहा कि ज्ञानव्यापी के पीछे पड़े हैं, क्या इसके बाद सब बंद हो जाएगा.

श्रीनगर : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इसे ध्यान भटकाने की राजनीति बताते हुए कहा कि हो सकता है कि इनको भगवान मस्जिद में ही मिलता है. महबूबा ने सवाल करते हुए आगे पूछा कि ज्ञानव्यापी मस्जिद के पीछे पड़े हैं, क्या इसके बाद सब बंद हो जाएगा?

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को उन मस्जिदों की एक सूची सौंपनी चाहिए जिन्हें वो लेना चाहती है. उन्होंने कहा, 'बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया और अब वे वहां कुछ और बनाना चाहते हैं…मस्जिदों पर ये दावे सिर्फ नफरत को भड़काने के लिए हैं.' महबूबा ने हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या इन मस्जिदों को सौंपे जाने के बाद सरकार विकास के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करेगी, जैसे सालाना दो करोड़ नौकरियां प्रदान करना और ईंधन की कीमत को 2014 से पहले के स्तर पर लाना.

उन्होंने कहा, 'मैंने यह पहले भी कहा है. हम मुसलमानों के लिए अल्लाह वहां हैं जहां हम सजदा करते हैं.' महबूबा ने कहा कि भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन मुगलों द्वारा बनाई गई संपत्ति के पीछे पड़े हैं. उन्होंने कहा, 'क्या वे सब गिराएंगे? ताजमहल, कुतुब मीनार, लाल किला …. इन सभी का निर्माण मुगलों ने किया था. हमारे देश में पचास प्रतिशत पर्यटक इन ऐतिहासिक स्थानों को देखने आते हैं.'

ये भी पढ़ें - Gyanwapi Mosque: ज्ञानवापी मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, निचली अदालत में सर्वे रिपोर्ट

Last Updated :May 16, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.