ETV Bharat / bharat

सत्यपाल मलिक ने फिर साधा निशाना, बोले- मोदी घमंड में हैं, 600 किसान शहीद हुए पर शोक संदेश नहीं आया

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:03 PM IST

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुतिया भी मरती है तो शोक संदेश आ जाता है लेकिन किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में 600 लोग मर गए, दिल्ली से एक भी चिट्ठी नहीं आई है. संसद में भी किसी नेता ने कुछ नहीं बोला.

सान आंदोल
सान आंदोल

जयपुर: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया, जो चर्चा का विषय बन गया है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन में 600 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं, लेकिन दिल्ली से एक भी चिट्ठी नहीं आई. जब कुतिया भी मरती है तो तुरंत शोक संदेश आ जाता है.

सत्यपाल मलिक का बयान

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को भी कहा था कि आप गलतफहमी में हो, ना तो सिखों को हराया जा सकता है और ना ही जाटों को. बिरला सभागार में तेजा फाउंडेशन की ओर से आयोजित ग्लोबल जाट समिट 2021 (Global Jat Summit 2021) में शिरकत करने आए मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ये बातें कहीं.

मुझे पद से हटाएंगे तो एक मिनट में हट जाऊंगा

उन्होंने कहा कि जब मैं किसानों के मुद्दों पर बोलता हूं तो कंट्रोवर्सी हो जाती है. मेरे शुभचिंतक इसी तलाश में रहते हैं कि मैं कुछ बोलूं और मुझे हटा दें. मुझे दो-तीन लोगों ने गवर्नर बनाया है और यह मुझे पता है कि जब मैं किसान आंदोलन के बारे में बोल रहा हूं तो मैं उनकी इच्छा के विरूद्ध बोल रहा हूं. जब भी मुझे वे लोग कहेंगे मैं तुरंत हट जाऊंगा, एक भी मिनट नहीं लगाऊंगा. पहले दिन से ही यही सोच कर मैं किसानों के समर्थन में बोल रहा हूं.

यह भी पढ़ें. BJP-RLP ने फिर की सीएम गहलोत से अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में पेट्रोल डीजल से कम करें वैट

सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश का कोई भी आंदोलन इतना लंबा नहीं चला. इस आंदोलन में 600 लोग शहीद हो चुके हैं और जब कुतिया भी मरती है तो दिल्ली से शोक संदेश आ जाता है लेकिन 600 किसानों का शोक प्रस्ताव आज तक पारित नहीं हुआ.

मैंने पीएम से कहा था किसानों के साथ दो काम मत करना

सत्यपाल मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में आगजनी में 5 से 7 लोग मारे गए तुरंत दिल्ली से प्रस्ताव आ गया. लेकिन जब हमारे 600 लोग मारे गए तो किसी नेता ने कुछ नहीं बोला. हमारी वर्ग के जो लोग संसद में बैठे हैं, वे भी खड़े नहीं हुए. जब मैं प्रधानमंत्री से मिला तो मैंने उनको कहा कि आप गलतफहमी में हैं, न तो सिखों को हराया जा सकता है और ना ही जाटों को. मलिक ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को कहा था कि किसानों के साथ दो काम मत करना, एक तो इन पर बल प्रयोग मत करना. दूसरा इन्हें खाली हाथ मत भेजना. यह 300 साल तक नहीं भूलने वाली कौम है.

मलिक ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय अकाल तख्त को तोड़ा गया था. इंदिरा गांधी ने भी कहा था कि यह लोग मुझे मार देंगे और इंदिरा गांधी को मार दिया गया. जनरल वैद्य को पुणे में जाकर मारा गया और जनरल डायर को लंदन में जाकर मारा था. सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसी चर्चा में सामने आया कि किसान आंदोलन का असर सेना पर भी हो रहा है. उन्होंने मोदी को लेकर कहा कि आज आप ताकतवर हो और घमंड में यह सब कर रहे हो लेकिन भविष्य में इसके क्या क्या परिणाम होंगे. इसका किसी को पता नहीं है. कारगिल युद्ध को लेकर भी सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब कारगिल होता है तो किसानों के बच्चों को पहाड़ी पर चढ़ा दिया जाता है. उन्होंने कारगिल युद्ध सरकार की असफलता का ही परिणाम बताया. सरकार की असफलता का दाम किसानों के बच्चों ने चुकाया.

किसानों की ओर से लाल किले पर झंडा फहराने को लेकर भी सत्यपाल मलिक ने कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने का कोई ताल्लुक किसानों से नहीं है. उन्होंने कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने का अधिकार प्रधानमंत्री का है और उसके बाद किसानों को है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.