ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में रविवार को 10 लाख लाेगाें का होगा टीकाकरण

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 8:43 PM IST

आंध्र प्रदेश में 20 जून को बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. एक दिन में आठ से दस लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश

अमरावती : आंध्र प्रदेश में 20 जून को बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान (VACCINE DRIVE ) चलाया जाएगा जिसके तहत एक दिन में आठ से दस लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है लेकिन उच्च स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी 13 जिलाधिकारियों से कहा है कि एक दिन में आठ से 10 लाख लोगों को टीका दिया जाना है.

जिलाें काे भेजी गईं 14 लाख खुराकें

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल (Anil Kumar Singhal) ने कहा कि हम पहले भी एक दिन में छह लाख से अधिक लोगों को टीका दे चुके हैं. इस बार हमने और अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा है. विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सभी जिलों के लिए कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीके की 14 लाख खुराक भेजी जा चुकी हैं. इसमें टीके (vaccine) की पहली खुराक ताे दी ही जाएगी साथ ही जाे लाेग टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं उन्हें दूसरी खुराक भी दी जाएगी. अब तक राज्य में कोविड-19 रोधी टीके (कोवैक्सीन और कोविशील्ड) की करीब 1.25 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें : Delhi Vaccination: 18+ उम्र वालों के लिए मिली 1.67 लाख डोज कोविशील्ड, अब तक 64 लाख को लगा टीका

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 98.5 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक और 26.5 लाख अन्य लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वैक्सीन के लिए पंजीकरण (Register for the Vaccine) कराने वाले 1 करोड़ 33 लाख लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.