ETV Bharat / bharat

मध्य-प्रदेश में कई गांव बने टापू, सेना ने किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:04 PM IST

मध्य-प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर अभी भी जारी है और जिन क्षेत्रों में पानी कम हो रहा है वहां सेना के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है.

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर
मध्य प्रदेश में बारिश का कहर

श्योपुर/शिवपुरी/दतिया/विदिशा : मध्य प्रदेश में नदी-नाले उफान पर है और कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है. लेकिन श्योपुर, शिवपुरी, दतिया में बारिश अभी रुक गई है.जहां पर नदियों का पानी कम होना शुरू हो गया है वहां रेस्क्यू कर लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है.

श्योपुर में अब तक 3 लोगों की मौत

श्योपुर जिले में भले ही बारिश रूक गई हो लेकिन, जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. नदियों से घिरे 5 गांव तो अभी भी टापू बने हुए हैं. यहां हजारों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. जिन्हें सेना रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाल रही है. श्योपुर में बारिश से 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. राजस्थान से पानी छोड़े जाने के कारण चंबल नदी उफान पर है. नदियों के आसपास टापू पर बसे 28 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन लोगों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

संजय गाधी डैम के खोले गए गेट

आपको बता दें कि शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र के जामखो गांव में एक युवक नाले में बह गया है. युवक के बहने की जानकारी लगते ही SDERF और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पोहरी एसडीओपी निरंतर सिंह राजपूत ने बताया कि जामखो के रहने वाला परमाल प्रजापति भैंस चराने निकला था. इस दौरान उफनते नाले को पार करते समय बह गया, जिसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.

मध्य-प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर अभी भी जारी

सिंध नदी पर बने रेलवे के पुलों पर रखी जा रही नजर

सिंध नदी के उफान पर आने से रेलवे विभाग भी चिंता में है. बता दें कि रेलवे ने दतिया-डबरा के बीच कोटरा स्टेशन के पास बने रेलवे पुल की डाउन लाइन पर रात में 3 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था, जिसे सुबह फिर से शुरू कर दिया गया. डीआरएम झांसी ने अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलों का जायजा लिया और ट्रेनों को 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से निकालने के निर्देश दिए हैं.

बारिश का कहर मध्य प्रदेश के एक ओर शहर में विदिश में भी देखने को मिला है. विदिशा में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. शमशाबाद की सगड़ और बाह्य नदी उफान पर, इसके अलावा जोहद पुल पर भी नदी का पानी आ गया है. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पुल को बंद कर दिया है, श्मशाबाद के संजय गांधी बांध के लबालभ भर जाने के बाद 3 गेट खोल दिए गए हैं. बांध के गेट खोले जाने के बाद निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-उत्तराखंड : मसूरी-देहरादून मुख्य सड़क का आधा हिस्सा धंसा, ग्राउंड जीरो पर ETV BHARAT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.