ETV Bharat / bharat

मांडविया ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर RT-PCR जांच केंद्र का लिया जायजा

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:04 PM IST

देश भर में बढ़ते ओमीक्रोन के मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने गुजरात के अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान मांडविया ने यात्रियों और अधिकारियों से बातचीत की.

Mansukh Mandaviya
मनसुख मांडविया

अहमदाबाद: कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने गुजरात के अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का जायजा लिया और यात्रियों और अधिकारियों से बातचीत की.

भारत ने 'जोखिम' वाले देशों से हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों के लिए जांच सहित अतिरिक्त उपाय अनिवार्य कर दिए हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं भी शुरू की गई हैं. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, प्रतीक्षा क्षेत्र में 220 यात्रियों के रुकने, 17 पंजीकरण काउंटर, 120 आरटी-पीसीआर मशीन सहित नमूने लेने के लिए आठ बूथ की सुविधा शुरू की गई है.

ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में मांडविया प्रतीक्षारत यात्रियों और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बातचीत करते नजर आए. केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, 'गुजरात प्रवास के दौरान मैंने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का जायजा लिया व यात्रियों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें- Omicron को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, हर स्तर पर तैयारी जारी : मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 'जोखिम वाले' देशों में ब्रिटेन के साथ यूरोप के देश और दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, तंजानिया, हांगकांग, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और इजराइल शामिल हैं. गुजरात में शुक्रवार तक ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 113 थी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में जल्द खुलेगा जीनोम सिक्वेंसिंग सेंटर, मांडविया ने दिया आश्वासन : पोद्दार

(भाषा)

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.