ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: डिप्टी CM सिसोदिया को 26 फरवरी को CBI ने बुलाया, बोले- इस बार जरूर जाऊंगा

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 6:37 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 7:20 PM IST

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. 19 फरवरी को सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचने में उन्होंने बजट का हवाला दिया था और 28 फरवरी के बाद जाने की बात कही थी. लेकिन सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को एक बार फिर बुलाया है. इस पर उन्होंने कहा कि वह इस बार जरूर जाएंगे.

fdfd
dfd

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक बार फिर बुलाया है. सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह 26 फरवरी को सीबीआई दफ्तर जरूर जाएंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई से पूछताछ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आज ही सीबीआई से 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर नोटिस मिला है. वह इसमें जरूर हिस्सा लेंगे.

बता दें, इससे पहले, सीबीआई ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसकी जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि सीबीआई ने उनसे पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया है. वह पहले भी जांच में उनका सहयोग किया था और आगे भी करेंगे. लेकिन बाद में उन्होंने राज्य का बजट बनाने का हवाला देकर जाने से मना कर दिया था और कहा था कि वह 28 फरवरी के बाद किसी भी तारीख में पूछताछ के लिए उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बाद में यह भी कहा था कि अगर वह 19 फरवरी को पूछताछ में शामिल होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था. सरकार एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मात खाने के बाद उसके साथ कुछ भी कर सकती है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: CBI ने मनीष सिसोदिया को फिर किया तलब, 26 फरवरी को होना होगा हाजिर

14 जनवरी को सीबीआई पहुंची थी दफ्तरः बता दें, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घोटाले मामले को लेकर पिछले वर्ष 17 अगस्त को केस दर्ज किया था, उसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया गया है. एफआईआर के बाद 19 अगस्त को सीबीआई की टीम सिसोदिया के सरकारी आवास पर पहुंची थी. उसके बाद से लगातार सीबीआई और ईडी जांच कर रही है. इसके बाद 14 जनवरी को भी सीबीआई सिसोदिया के दफ्तर पहुंची थी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और सीबीआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने नई आबकारी नीति के तहत पैसे लेकर कई प्राइवेट वेंडर्स को लाभ पहुंचाया है.

ये भी पढे़ंः Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस

Last Updated :Feb 20, 2023, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.