ETV Bharat / bharat

Manish Sisodia In Tihar Jail: मनीष सिसोदिया वापस तिहाड़ जेल पहुंचे, पत्नी से नहीं हो पाई मुलाकात

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 6:56 PM IST

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने परिजनों से मिलकर शनिवार शाम 4:30 बजे तिहाड़ जेल के लिए रवाना हुए. वहीं पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने के कारण वे उनसे नहीं मिल पाए.

delhi news
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया वापस तिहाड़ जेल पहुंचे

नई दिल्ली: आबकारी घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, हाईकोर्ट के निर्देशानुसार शनिवार सुबह पुलिस की हिरासत में मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास पर बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे. जब सिसोदिया अपने घर में दाखिल हुए तो उनके चेहरे पर पत्नी और परिजनों से मिलने की खुशी दिखी. उन्होंने वैन से उतरते हुए मीडियाकर्मियों का गर्मजोशी से हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. लेकिन कोर्ट की पाबंदी के चलते उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की.

दरअसल, मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी के 97 दिन बाद घर आए थे. लेकिन जब शाम के समय वे वापस तिहाड़ जेल के लिए रवाना होने के लिए घर से निकले, तो वह उदास दिखे. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें पत्नी की बीमारी के चलते उनसे मिलने के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की इजाजत दी थी. हालांकि जब घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें सुबह 8:00 बजे ही लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस तरह उन्हें पत्नी से मिले बिना ही वापस तिहाड़ जेल लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें-पत्नी से मिलने घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, नहीं हो सकी मुलाकात

कोर्ट ने उन्हें घर पर ही पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी. इसके चलते वे पत्नी से मिलने अस्पताल नहीं जा सके. उन्होंने अपने घर पर उपस्थित दो-तीन परिजनों से ही मिलकर पत्नी सीमा का हालचाल जाना. करीब सात घंटे सरकारी आवास में बिताने के बाद वे पुलिस की वैन में बैठकर वापस तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो गए. कोर्ट की शर्त के चलते कोई भी समर्थक सिसोदिया से मिलने उनके घर नहीं पहुंचा. घर में सात घंटे रहने के दौरान उन्हें मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं थी. उनकी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के 8 से 10 जवान तैनात घर के बाहर और अंदर तैनात रहे. इसके अलावा क्षेत्रीय तिलक नगर थाने की पुलिस की भी एक जिप्सी भी उनके आवास पर मौजूद रही.

टाइमलाइन-

  • सुबह 9 बजे- पुलिस वैन में कड़ी सुरक्षा के बीच मनीष सिसोदिया मथुरा रोड स्थित आवास के लिए रवाना हुए.
  • सुबह 9:40 बजे- सिसोदिया मथुरा रोड स्थि अपने सरकारी आवास पर पहुंचे.
  • शाम 4:30 बजे- सिसोदिया वापस तिहाड़ जेल जाने के लिए रवाना हुए

यह भी पढ़ें-G 20 Summit: हुमायूं के मकबरे की बढ़ेगी खूबसूरती, विदेशी मेहमानों को और आकर्षित करेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.