ETV Bharat / bharat

भारी बारिश के बाद भूस्खलन, मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 12:35 PM IST

भूस्खलन के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग (landslide on manali leh road) पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. जानकारी के अनुसार मनाली-लेह सड़क मार्ग(manali leh road) के जिंग जिंग बार में देर रात भूस्खलन हुआ. जिसके चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.

landslide
landslide

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग(meteorological department) की ओर से आगामी 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी (alert issue for rain) जारी की गई है. वहीं, मनाली-लेह सड़क मार्ग पर भूस्खलन (landslide on manali leh road) होने के चलते वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

जानकारी के अनुसार मनाली-लेह सड़क मार्ग(manali leh road) के जिंग जिंग बार में देर रात भूस्खलन हुआ. जिसके चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. भूस्खलन की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति प्रशासन (lahaul-spiti administration) की ओर से मशीनरी मौके की ओर रवाना कर दी गई है, जो सड़क से मलबा हटाने का काम करेगी. तब तक वाहनों की आवाजाही भी प्रशासन के द्वारा रोक दी गई है.

रास्ता बहाल करने में जुटी बीआरओ

भूस्खलन (landslide) होने के चलते मनाली में सड़क पर भी दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं, जो सड़क बहाल होने के बाद ही रवाना किए जाएंगे. लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा (lahaul-spiti sp manav verma) का कहना है कि सड़क को बहाल करने के लिए मशीनरी को लगाया गया है. दोपहर बाद यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगा.

पढ़ें :- नेपाल में बाढ़ एवं भूस्खलन से मरने वालाें की संख्या 18 हुई

बता दें कि बीते दिन जिला कुल्लू में शाम के समय बारिश (rain in kullu) हुई थी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, किसानों व बागवानों ने भी बारिश होने से राहत की सांस ली है. खेतों में गर्मी के कारण नमी बिल्कुल कम हो गई थी. बारिश होने के चलते अब एक बार फिर से खेतों में नमी लौट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.