माना SOS रेप केस : डीएनए मिसमैच के बाद दूसरे आरोपी की बिलासपुर से गिरफ्तारी

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 4:39 PM IST

raipur crime news

raipur crime news माना एसओएस दुष्कर्म मामले में डीएनए मिसमैच होने के बाद एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इस केस में नाबालिग की डिलिवरी के बाद बच्चे का डीएनए पूर्व में गिरफ्तार आरोपी के साथ मैच कराया गया. लेकिन डीएनए मैच नहीं हुआ.जिसके बाद जांच अधिकारियों की जमकर किरकिरी हुई.अब इस मामले में दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.जिसका डीएनए मैच कराने की प्रक्रिया शुरु होगी.

रायपुर : राजधानी रायपुर के माना स्थित एसओएस बाल गृह में नाबालिग के दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बिलासपुर से हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी होटल में वेटर का काम करता था. पुलिस गिरफ्त में आए 19 वर्षीय युवक पहले माना एसओएस में ही रहता था. नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. (Arrest of second accused from Bilaspur )

Arrest of second accused from Bilaspur
गिरफ्त में दूसरा आरोपी

क्या है मामला : रायपुर माना थाना के एसओएस बाल गृहग्राम (Mana SOS rape case) ने पिछले साल एक नाबालिग दुष्कर्म का शिकार हुई थी. नाबालिग जब 5 माह की प्रेग्नेंट हुई तब बाल गृह के अधिकारियों को इसकी भनक लगी. इसके बाद माना थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया. इस मामले में नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया, जो जेल में हैं. लेकिन जब नाबालिग की डिलिवरी हुई तो मृत बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद पुलिस ने बच्चे का डीएनए जेल में बंद आरोपी से मिलान कराया. जो मिसमैच हो गया. डीएनए की रिपोर्ट मिसमैच होने के बाद बच्चे का पिता कौन है. साथ ही नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अन्य आरोपी के शामिल होने का मुद्दा जोर शोर से उठने लगा. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग का फिर बयान लिया.

ये भी पढ़ें- रायपुर में ठगी, गोवा में ऐश आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर से हुई गिरफ्तारी : माना सीएसपी कल्पना वर्मा ने बताया कि '' नाबालिग के बयान के आधार पर बिलासपुर से एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई. नाबालिग के मुताबिक बिलासुपर का रहने वाला 19 वर्षीय युवक ने भी संबंध बनाए थे. आरोपी पहले उसी बालगृह में रहता था. वहां से निकलने के बाद होटल में वेटर का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत कार्रवाई की है.'' raipur crime news.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.