पश्चिम बंगाल : 6 शादियां करने वाला जालसाज गिरफ्तार, सामने आई अजब कहानी

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:49 PM IST

कई शादियां करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
कई शादियां करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार ()

पश्चिम बंगाल में 6 शादियां करने वाले एक व्यक्ति को जलपाईगुड़ी से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, यह गिरफ्तारी उसकी पहले की दो पत्नियों द्वारा वर्तमान पत्नी के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद पुलिस से शिकायत की थी. पढ़ें पूरी खबर...

जलपाईगुड़ी : बिहार (Bihar) के वैशाली जिले (Vaishali District) से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में व्यक्ति ने छह युवतियों से शादी रचा ली. जब पत्नियों के सामने राज खुला तो जमकर उसकी धुलाई कर दी. फिलहाल वह सलाखों के पीछे है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

आरोप है कि नौकरी देने का लालच देकर लाखों रुपये रुपए ठगी भी की है. वैशाली जिले के रहने वाले राहुल कुमार सिंह ने अपनी पत्नियों को अलग-अलग जगहों पर रख रखा था और उनके पैसों से मौज करता था. जब पत्नियों को यह पता चला तो वे माल प्रखंड के नियोरंडी चाय बागान में स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार नियोरंडी चाय बागान में काम करने वाली प्रेमा सिंह ने माल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि उसकी दो साल पहले राहुल कुमार सिंह से शादी हुई थी. अलीपुरद्वार जिले के पटकपाड़ा और धौलाझोरा चाय बागान निवासी रजंती मिंज और लक्ष्मी महली उसके घर आए. उन्होंने भी कहा कि उनके पति राहुल कुमार सिंह हैं. उसने उनसे शादी भी की है और आर्थिक धोखाधड़ी की है. उसकी एक और पत्नी भी है. इतना ही नहीं, महिलाओं ने दावा किया कि राहुल कुमार सिंह ने ऐसी कई युवतियों को नौकरी देने के नाम पर पैसे लिए थे. अंत में माल थाने के सामने खड़ी दो महिलाओं ने कहा कि आरोपी राहुल कुमार सिंह ने न सिर्फ उनसे शादी कर उन्हें ठगा, बल्कि अलग-अलग समय पर उनके साथ आर्थिक रूप से भी ठगी की. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों ने कुल 6 युवतियों से शादी की है. युवतियों ने शादी के दस्तावेज भी प्रस्तुत किए.

पढ़ें : #JeeneDo: शादी का झांसा देकर नाबालिग से कई बार रेप, गर्भवती होने पर खुलासा

मामले की सूचना स्थानीय लोगों और दोनों महिलाओं ने स्थानीय माल थाने को दी. जिसके बाद पुलिस उसके आवास पर पहुंची और कई महिलाओं से अवैध रूप से शादी करने के आरोप में आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, उस पर जालसाजी और नौकरी के वादे के खिलाफ लोगों से पैसे ठगने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.