ETV Bharat / bharat

बंदूक दिखाकर बंगाल की युवती से रेप के आरोप में मकान मालिक गिरफ्तार

author img

By

Published : May 23, 2022, 1:40 PM IST

कर्नाटक में किराए पर रह रही युवती से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी मकान मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है (Man held for raping tenant in bangaluru).

Young woman raped at gunpoint in Bengaluru
मकान मालिक गिरफ्तार

बेंगलुरु : बेंगलुरु पुलिस ने एक 46 वर्षीय मकान मालिक को पश्चिम बंगाल की युवती से बंदूक के बल पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है और सेंट्रल बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहता है. शनिवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोपी मकानमालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार 11 अप्रैल को आरोपी पीड़िता के घर में घुस गया और बंदूक दिखाकर धमकाया और उसका यौन उत्पीड़न किया. उसने पीड़िता से कहा कि वह बहुत प्रभावशाली है और कुछ भी कर सकता है. शनिवार को अशोक नगर थाने में मामला दर्ज किया गया. पीड़िता छात्रा है. पीड़िता का कहना है कि मकान मालिक ने किसी भी पुरुष मित्र के घर आने पर प्रतिबंध लगा रखा था.

पढ़ें- Telangana: तेलंगाना में कांग्रेस नेता पर बलात्कार का मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.