ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर 2 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म

author img

By

Published : May 10, 2022, 10:40 AM IST

कहते हैं ग्लैमर लोगों को अंधा बना देता है. इसकी बानगी महाराष्ट्र के पारघर में देखने को मिली है. जहां एक व्यक्ति ने दो नाबालिग लड़कियों को भरोसा दिलाया कि वो उन्हे फिल्मों में रोल दिलाएगा. इसके एवज में वह उन दोनों नाबालिगों के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. बेबस लड़कियां सारे जुल्म सहती रही. जब उसने उससे पैसे मांगे और धमकी दी की पैसे नहीं दिए तब वह सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कर देगा. इसके बाद उन नाबालिग लड़कियों ने अपने परिजनों को अपनी आपबीती बतायी और दुष्कर्मी का खुलासा हुआ.

नाबालिग बच्चियों से रेप
नाबालिग बच्चियों से रेप

पालघर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र पुलिस ने फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने किशोरियों के साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि वसई इलाके में स्थित जंगल में एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़कियों के साथ कई बार बलात्कार किया और उनके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. उसके बाद उनसे 70,000 रुपये की मांग की. साथ ही धमकी दी कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वह उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर देगा. इससे परेशान होकर बेबस नाबालिग लड़िकयों ने उसकी करतूतों के बारे में अपने परिजनों को बतायी.

लड़कियों के माता-पिता ने तुंरत ही पुलिस के पास जाकर उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. उनकी शिकायत पर नालासोपारा पुलिस ने सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 376, (बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध), 384 (जबरन वसूली) के तहत व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। ) और 506 (आपराधिक धमकी), और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत उस दुष्कर्मी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. परंतु पुलिस उसको पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें-J&K : सोशल मीडिया पर भड़काऊ तस्वीर डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.