ETV Bharat / bharat

Man beaten up in Kerala: केरल के त्रिशूर में लोगों के समूह ने सुपारी चुराने के आरोप में एक शख्स की पिटाई की, 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 1:48 PM IST

Etv BharatMan beaten up in Kerala's Thrissur by group of people for stealing areca nuts; 4 arrested
Etv Bharatकेरल के त्रिशूर में लोगों के समूह ने सुपारी चुराने के आरोप में एक शख्स की पिटाई की, 4 गिरफ्तार

केरल के त्रिशूर में सुपारी चुराने के आरोप में लोगों के एक समूह ने एक शख्स की बुरी तरह पिटाई की. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

त्रिशूर: केरल के मध्य जिले में चेलाक्करा के निकट एक घर से कथित रूप से सुपारी चोरी करते पकड़े जाने पर लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. चेलाक्करा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को पीटने के आरोप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक सुपारी व्यापारी ने पाया था कि थोड़ी मात्रा में सुपारी कुछ समय से उसके भंडारण से गायब हो रही थी और उसने चोर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. इसमें कहा गया है कि शनिवार की सुबह सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के दौरान व्यापारी और उसके परिवार के सदस्यों ने एक व्यक्ति को सुपारी की बोरी लेकर जाते हुए देखा. अधिकारी ने कहा कि वे उसके पीछे दौड़े और उसे पकड़ने के बीच कथित चोर के चेहरे और सिर पर चोट लग गई.

पुलिस ने कहा कि इसके बाद जब स्थानीय निवासी वहां जमा हुए तो उनमें से कुछ ने उस व्यक्ति की पिटाई भी की. आदमी की पिटाई के दृश्य टीवी चैनलों पर भी प्रसारित किए गए. इसके बाद किसी ने पुलिस को फोन किया जो इलाके में पहुंची और घायल व्यक्ति को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, और वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं है.

ये भी पढ़ें- Rape in idukki: बुजुर्ग मां को कमरे में बंद कर दिव्यांग महिला से किया दुष्कर्म

यह घटना मधु लिंचिंग मामले की याद दिलाती है, जहां पांच साल पहले राज्य के पलक्कड़ जिले के अट्टापडी इलाके में एक आदिवासी व्यक्ति को लोगों के एक समूह ने खाना चुराने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था. उस मामले में कई अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए और सात साल की कैद की सजा सुनाते हुए, पलक्कड़ की एक विशेष अदालत ने कहा था कि 'सभ्य समाज में नैतिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता है।.' अदालत ने इसे ईश्वर के अपने देश में पहला मॉब लिंचिंग मामला कहते हुए कहा था, इसे इस तरह का आखिरी मामला होने दें.'

Last Updated :Apr 16, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.