ETV Bharat / bharat

गुजरात में स्पीकर पर भजन बजाने पर विवाद व हत्या

author img

By

Published : May 6, 2022, 2:43 PM IST

Updated : May 6, 2022, 4:33 PM IST

गुजरात में स्पीकर पर भजन बजाने को लेकर उपजे विवाद में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हालांकि गुजरात पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है परंतु स्पीकर पर भजन बजाने को लेकर उत्पन्न विवाद में किसी की जान जा सकती है, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

गुजरात में स्पीकर पर भजन बजाने पर विवाद
गुजरात में स्पीकर पर भजन बजाने पर विवाद

अहमदाबाद : गुजरात में एक घर के अंदर बने मंदिर में भजन बजाने पर विवाद के कारण एक व्यक्त की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस के अनुसार मेहसाणा जिले में स्थित एक घर के अंदर बने मंदिर में एक परिवार स्पीकर पर भजन बजा रहा था. तभी कुछ लोग आए और उनसे स्पीकर का आवाज को कम करने को कहा. पीडित परिवार ने कहा कि कम आवाज पर ही बजा रहे हैं. इससे क्रोधित होकर घर पर आए कुछ लोगों ने उसको (मृतक) और उसके भाई को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तापर कर लिया है.

पुलिस के अनुसार स्पीकर पर भजन बजाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में छह लोगों ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने गुरुवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना तीन मई को जिले के मुदर्दा गांव में घटित हुई थी. लंघनाज थाने के उपनिरीक्षक एसबी चावड़ा ने कहा, ''हमने प्राथमिकी में नामजद छह में से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. जसवंत ठाकोर और उनके बड़े भाई अजीत ने अपने घर के अंदर बने मंदिर में ठाकोर परिवार द्वारा एक स्पीकर स्थापित करने के संबंध में एक मौखिक विवाद के बाद, लाठी से हमला कर दिया. पीडित परिवार द्वारा दर्ज एक शिकायत के आधार पर 4 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी.

बताया जा रहा है कि ठाकोर परिवार ने मुदर्दा गांव में अपने घर के परिसर में देवी मेलदी को समर्पित एक छोटा मंदिर बनाया था. 3 मई की शाम को अजीत ने मंदिर में एक दीपक जलाया और भक्ति संगीत बजाना शुरू कर दिया. स्पीकर के इस्तेमाल से परेशान एक अन्य ग्रामीण सदाजी ठाकोर उनके घर आए और उससे आवाज धीमा करने को कहा. जसवंत परिवार ने कहा वो कम आवाज पर ही बजा रहे हैं. इस जवाब से सदाजी ठाकोर का गुस्सा आ गया. उन्होंने उनके साथ आए कुछ लोगों के साथ मिलकर ठाकोर बंधुओं को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भाइयों को एम्बुलेंस में मेहसाणा जिले के सिविल अस्पताल ले गई. उस हमलें में दोनों भाइयों जसवंत और अजीत को गंभीर चोटें आई थी, जिन्हें बाद में उन्हें अहमदाबाद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजीत का इलाज चल रहा है क्योंकि उसका हाथ टूट गया है.

यह भी पढ़ें-मनसे व शिवसेना में बाल ठाकरे का सच्चा अनुयायी साबित करने की होड़

पीटीआई

Last Updated : May 6, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.