ETV Bharat / bharat

दबंगों ने बीच सड़क दारोगा पर बरसाए थप्पड़, गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 10:52 AM IST

बीती रात राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना इलाके में बेखौफ दबंगों की सरेआम गुंडई देखने को मिली. जहां कार से टक्कर के बाद दबंगों ने घेरकर एक सब-इंस्पेक्टर पर जमकर थप्पड़ों की बारिश कर दी. मामला निरालानगर पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर दूर द रीजेंट्स होटल के बाहर का बताया जा रहा है.

dabangs slap a uniformed inspector on the middle of the road
दबंगों ने बीच सड़क दारोगा पर बरसाए थप्पड़ गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना इलाके के निराला नगर में कुछ दबंगों ने कार की टक्कर लगने के बाद एक दरोगा को बीच सड़क पर घेरकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. फिलहाल दरोगा की तहरीर पर हसनगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ के हसनगंज इलाके के निराला नगर पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पीलीभीत में तैनात दरोगा विनोद कुमार के साथ कुछ लोग बीच सड़क पर हाथापाई कर रहे हैं. बताया गया है कि दरोगा विनोद कुमार किसी काम के सिलसिले से लखनऊ आए हुए थे. गुरुवार की रात बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार एक होटल के बाहर खड़ी कार में टकरा गई. इसी बीच भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने दरोगा विनोद कुमार को घेर लिया और उनसे अभद्रता करते हुए उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

दबंगों ने दारोगा पर बीच सड़क पर बरसाए थप्पड़

ये भी पढ़ें- लखनऊ में भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमान का पहिया चोरी, जाम के बीच ट्रेलर से ऐसे ले गए चोर..

किसी तरह दारोगा भीड़ के चंगुल से निकलने के बाद हसनगंज कोतवाली में दबंगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जिसमें पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. इतना ही नहीं वीडियो के आधार पर आशीष नामक युवक की गिरफ्तारी कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

वहीं, इस मुद्दे पर हसनगंज कोतवाल यशकांत सिंह से मिली जानकारी पर बताया गया कि पीलीभीत में तैनात दरोगा विनोद कुमार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उनके साथ मारपीट के साथ ही उनका लैपटॉप और अन्य सामान लूटने का भी आरोप लगा है. फिलहाल इंदिरा नगर निवासी आशीष की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसके साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.