ETV Bharat / bharat

TMC सांसद शताब्दी राय बोलीं- कांग्रेस रेस में नहीं तो ममता बनर्जी को बनाएं PM चेहरा

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 12:22 PM IST

टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि यदि कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश नहीं करना चाहती है तो वैसी स्थिति में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को विपक्ष की ओर से पीएम पद का चेहरा घोषित कर देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

कोलकाता: बेंगुलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं. जिसमें कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि उसके लिए सत्ता और पद मायने नहीं रखता है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर दी गई है. बुधवार को टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि विपक्ष की ओर से ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीएमसी यह चाहती है.

  • Birbhum, West Bengal | When asked on media reports that say, "Congress is not in the race of be Prime Ministerial face", TMC MP Shatabdi Roy says, "Then we would like Mamata Banerjee to be." (18.07) pic.twitter.com/Jg0izE2hYc

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह मीडिया की ओर से पूछे गये एक सवाल पर टिप्पणी करते हुए यह बात कही. बुधवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उनसे सवाल किया गया कि बेंगलुरु में कांग्रेस ने यह घोषणा कर दी कि वह प्रधानमंत्री पर के दौड़ में नहीं है, इस बारे में उनका क्या कहना है. इसके जवाब में टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि वैसी स्थिति में हम चाहेंगे कि विपक्ष ममता बनर्जी को पीएम पद के दावेदार के रूप में पेश करना चाहिए.

ये भी पढ़ें

बता दें कि मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की एक बैठक के दौरान 26 दलों के गठबंधन का नाम 'इंडिया' तय किया गया था. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए या प्रधानमंत्री पद पाने के लिए इस गठबंधन में शामिल नहीं हुई है. इसके साथ ही वहां उपस्थित तमाम विपक्षी नेताओं ने वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुटता की जरूरत पर बल दिया था. बता दें कि इस बैठक में विपक्ष का चेहरा कौन होगा इस बारे में कोई बात नहीं हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.