ETV Bharat / bharat

चन्नी महिला सुरक्षा के लिए खतरा, CM बनने लायक नहीं : महिला आयोग

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 4:44 PM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि वह महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं. एक महिला के नेतृत्व वाली पार्टी ने ऐसा कर विश्वासघात किया है.

रेखा शर्मा
रेखा शर्मा

नई दिल्ली : चरणजीत सिंह चन्नी ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि उनके शपथ लेने से पहले ही उनके खिलाफ महिला आईएएस के आरोपों को लेकर सवाल उठाए जाने शुरू हो गए थे. आज राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी निशाना साधा.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने कहा कि उन्हें एक महिला के नेतृत्व वाली पार्टी ने पंजाब का सीएम बनाया है. यह विश्वासघात है. वह महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं (threat to women safety). उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए. वह सीएम बनने के लायक नहीं है.

सुनिए रेखा शर्मा ने क्या कहा

पढ़ें- पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि 'मैं सोनिया गांधी से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का आग्रह करती हूं.' रेखा शर्मा ने कहा कि 2018 में मी टू आंदोलन के दौरान उनके (पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी) के खिलाफ आरोप लगाए गए थे. राज्य महिला आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और अध्यक्ष उन्हें हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Last Updated : Sep 20, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.