ETV Bharat / bharat

इंदौर में सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा भिड़ी बेकाबू कार, छह की मौत

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 10:01 AM IST

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की विकरालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

इंदौर
इंदौर

इंदौर : तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर यहां सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से जा भिड़ने के कारण छह लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 18 से 28 साल के बीच थी.

लसुड़िया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह भीषण हादसा उस समय हुआ, जब तलावली चांदा क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प के पास सोमवार देर रात सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर जा टकराई.

वीडियो

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की विकरालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें- बिहार : कटिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

इन छह छात्रों की हुई मौत

  • भाग्यश्री कॉलोनी के ऋषि
  • मालवीय नगर के छात्र सूरज बैरागी
  • मालवीय नगर के ही चंद्रभान रघुवंशी,
  • आदर्श मेघदूत नगर के सोनू जाट
  • भाग्यश्री कॉलोनी के सुमित और गोलू की मौत हो गई

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वे इंदौर के ही रहने वाले थे और बाहरी मांगलिया क्षेत्र से शहर की ओर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी छह शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय भेजा गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं.

सीधी में भी मंगलवार को हुआ था हादसा
मध्यप्रदेश के सीधी में भी पिछले मंगलवार को सड़क हादसा हुआ था. हादसे में 54 लोगों की मौत हुई थी. सीधी से सतना जा रही बस में 58 यात्री सवार थे. जब बस रामपुर के नैकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही थी. तभी ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया. इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई. रेस्क्यू चार दिन चला, जिसके बाद 54 शवों को निकाला गया था.

Last Updated :Feb 23, 2021, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.