ETV Bharat / bharat

यूपी : इटावा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 11 की मौत, अमित शाह ने जताया दुख

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:54 PM IST

इटावा के पिनाहट से लखना मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलट गई है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं 41 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.

accident
accident

लखनऊ : आगरा के पिनाहट से इटावा के लखना मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं 41 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं.

इटावा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी

गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के इटावा में हुई सडक दुर्घटना के दुःखद समाचार से आहत हूं. स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा है. इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों व दोस्तों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. वहीं मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.

बताया जा रहा है कि आगरा के पिनाहट से लखना कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने श्रद्धालु जा रहे थे. इसी दौरान थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत कसौआ गांव के पास चकननगर मार्ग पर डीसीएम गहरे गड्डे में पलट गई. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. एसएसपी ब्रजेश सिंह समेत जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्तिथि का जायजा लिया.

पढ़ें :- महाराष्ट्र : रायगड में दर्दनाक सड़क हादसा, चार की मौत

घायलों की बड़ी संख्या से जिला चिकित्सालय में हड़कम्प मच गया. जिला चिकित्सालय में डीएम श्रुति सिंह, एसएसपी ब्रजेश सिंह, सीएमओ एनएस तोमर, एसपी सिटी प्रशान्त कुमार, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव कुमार और कई थानों की पुलिस बल मौजूद है. एसएसपी बृजेश कुमार ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने का एलान किया है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.