ETV Bharat / bharat

लड़कियों हो जाओ तैयार, नवंबर में होगी सेना पुलिस की भर्ती, अग्निवीरों को मेजर जनरल की ये है सलाह

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 11:39 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रानीखेत के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है. इसी बीच मुख्यालय भर्ती जोन (लखनऊ) के प्रमुख मेजर जनरल मनोज तिवारी ने युवाओं से अग्निवीर बनने के लिए कड़ी मेहनत और तैयारी करने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होने का मौका बेटियों को भी मिलेगा.

लड़कियों हो जाओ तैयार, नवंबर में होगी सेना पुलिस की भर्ती

अल्मोड़ा: जिले की रानीखेत तहसील के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है. मुख्यालय भर्ती जोन (लखनऊ) के प्रमुख मेजर जनरल मनोज तिवारी ने युवाओं से मेहनत कर भर्ती में शामिल होने की अपील की है. भर्ती रैली में 1.6 किलोमीटर की दौड़ कराई गई, तो वहीं इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों का पुल अप, 9 फीट गड्ढा जंप और जिग जैग बैलेंस टेस्ट लिया गया. जिसके बाद उनकी ऊंचाई, सीना और वजन मापा गया.

Agniveer Recruitment Rally
रानीखेत के सोमनाथ मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली

15 जुलाई तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया: प्रमुख मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि यह भर्ती 20 जून से शुरू हो चुकी है, जो 15 जुलाई तक चलेगी. कुमाऊं क्षेत्र के इच्छुक युवा जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं, उनको वह यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि रानीखेत के सोमनाथ मैदान में भर्ती हो रही है. इस भर्ती में आने के लिए वह जी जान से तैयारी और मेहनत करें. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में उनका चयन तभी होगा, जब वो मेहनत करेंगे. बिना मेहनत व तैयारी के इस रैली में हिस्सा न लें, क्योंकि इससे उनका ही नुकसान और समय बर्बाद होगा. लिखित परीक्षा और फिजिकल चयन प्रक्रिया पार करने के लिए यह मेहनत दोनों मानसिक और शारीरिक स्तर पर करनी होगी.

जुलाई में नर्सिंग असिस्टेंट व सिपाही फार्मा की भर्ती: मेजर जनरल ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना की ओर से रानीखेत में चल रही मौजूदा अग्निवीर भर्ती रैली के बाद पूरे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा के पदों के चयन के लिए दो और भर्ती रैलियां जुलाई के पहले पखवाड़े में रानीखेत में ही होंगी. आने वाले कुछ महीनों में उत्तराखंड के नवयुवकों के लिए लैंसडाउन और चंपावत में भी भर्ती रैलियां कराई जाएंगी.

जल्द मिलेगा बेटियों को सेना पुलिस में भर्ती का मौका: मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश की बेटियों के लिए भी सेना पुलिस में चयनित होकर गौरवान्वित होने का मौका जल्द ही मिलेगा. उन्होंने बताया कि लखनऊ में महिला सेना पुलिस के पदों के लिए भर्ती रैली नवंबर माह में होगी.
ये भी पढ़ें: Army Recruitment Rally: उत्तराखंड में आई सेना भर्ती रैली की बहार, अफसरों से मिले मेजर जनरल मनोज तिवारी

कुछ युवाओं को किया जा रहा आरक्षित: मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी रिक्त पद उतने ही हैं. बस चयन की प्रक्रिया सरल हो गई हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि इस वर्ष में आगे पुलिस विभाग में और पद निकाले जाएंगे. इसके अलावा हम इस रैली में कुछ युवाओं को आरक्षित भी कर रहे हैं, ताकि जब अतिरिक्त पद निकलें, तो पहले आरक्षितों को वरियता दी जा सके. बाकी चयनित अग्निवीरों के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2023: रानीखेत में पहले दिन एक हजार युवाओं ने लगाई दौड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.