ETV Bharat / bharat

आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं 'मैडम' : महुआ ने फ्लाइंग किस विवाद पर स्मृति पर साधा निशाना

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 3:27 PM IST

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा पर निशाना साधा. महुआ ने कहा कि महिला पहलवानों से छेड़छाड़ मामले में एक शब्द न बोलने वाली अब फ्लाइंग किस पर बात कर रही हैं.

Mahua targets Smriti
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उत्पीड़न मामले में आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद को लेकर उन्होंने (ईरानी) एक शब्द भी नहीं कहा और अब वह 'फ्लाइंग किस' की बात कर रही हैं (Mahua targets Smriti).

  • #WATCH | TMC MP Mahua Moitra says "India has lost confidence in you (PM Modi). The spectacle of the prime minister of the greatest democracy bowing to religious Seers of a majority in the chamber of the new Parliament fills us with shame, police manhandling and filing FIRs… pic.twitter.com/BBFMVIqExC

    — ANI (@ANI) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोइत्रा का यह बयान लोकसभा में राहुल गांधी से जुड़े फ्लाइंग किस विवाद पर स्मृति ईरानी के बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद को स्त्रियों से द्वेष रखने वाला व्यक्ति बताते हुए कहा था कि सदन में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी.

  • #WATCH | TMC MP Mahua Moitra says "We are here to ask the question in our 'tum abhi chup raho' republic where the PM tells a Governor 'chup raho'. We as elected MPs in this House are routinely told 'chup raho'. This motion is to break this code of silence in Manipur. PM Modi will… pic.twitter.com/v1c2lt00uA

    — ANI (@ANI) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस घटना को लेकर भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की थी और राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. तृणमूल कांग्रेस सांसद मोइत्रा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'जब भाजपा के एक सांसद पर हमारी चैम्पियन महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उत्पीड़न करने का आरोप लगता है, तब हम महिला एवं बाल विकास मंत्री से एक शब्द भी नहीं सुनते हैं और अब वह फ्लाइंग किस की बात कर रही हैं.'

महुआ मोइत्रा ने कहा, 'आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं मैंडम.' तृणमूल कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोपों के संदर्भ में देखा जा रहा है जिन पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने सांसद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

वहीं संसद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि, 'भारत ने आप (पीएम मोदी) पर विश्वास खो दिया है. सबसे महान लोकतंत्र के प्रधानमंत्री का नई संसद के कक्ष में बहुमत के धार्मिक संतों के सामने झुकने का तमाशा हमें शर्म से भर देता है, पुलिस दुर्व्यवहार और गोलीबारी करती है.'

उन्होंने कहा कि 'चैंपियन पहलवानों के खिलाफ एफआईआर हमें शर्म से भर देती है, हरियाणा के 3 जिलों की 50 पंचायतों द्वारा मुस्लिम व्यापारियों को राज्य में प्रवेश करने से मना करने का पत्र जारी करना हमें शर्म से भर देता है.'

महुआ ने कहा कि 'नफरतों की जंग में अब देखो क्या हो गया, सब्जी हिंदू हुई और बकरा मुसलमान हो गया. जब तक हम देखते रहेंगे, कोई भी घनिष्ठ पूंजीपति भारत के नियामकों और इक्विटी बाजारों को बंदरबांट नहीं करने वाला है. हर कोई पूछता है कि मोदीजी नहीं तो कौन? मणिपुर पर इस निष्क्रियता के बाद, भारत कहेगा, मोदी के अलावा कोई भी.'

ये भी पढ़ें-

लोकसभा में सीतारमण का विपक्ष पर कटाक्ष, बोलीं- बनेगा, मिलेगा का जमाना गया...जनता आज बोलती है बन गया, मिल गया

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Aug 10, 2023, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.