ETV Bharat / bharat

महाठग संजय राय शेरपुरिया के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, मिले कई अहम दस्तावेज

author img

By

Published : May 3, 2023, 7:55 AM IST

महाठग संजय राय शेरपुरिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कस रहा है. ईडी ने सोमवार रात शेरपुरिया के लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी और गाजीपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं.

c
c

लखनऊ : जेल में बंद महाठग संजय राय शेरपुरिया पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिकंजा कस रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने शेरपुरिया के लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी और गाजीपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. एजेंसी को इस दौरान कई संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. वहीं कोर्ट ने शेरपुरिया को 9 मई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है.


सूत्रों के मुताबिक ईडी ने सोमवार देर रात गोपनीय तरीके से शेरपुरिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान एजेंसी को शेरपुरिया के एनजीओ यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन व पांच कंपनियों कांडला एलर्जी एंड केमिकल लिमिटेड, कच्छ इंटरप्राइजेज, काशी फार्म फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड, कांडला इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड व राय कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा कई बैंकों के चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, लॉकर्स की जानकारी, पासपोर्ट के अलावा कंप्यूटर हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन भी मिले हैं. यही नहीं छापेमारी के दौरान ईडी को कई संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं, जो गुजरात, दिल्ली, गाजीपुर, वाराणसी, लखनऊ में हैं.


दूसरी ओर मंगलवार को कोर्ट ने संजय राय शेरपुरिया को 9 मई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. अब अगले 10 दिनों तक विभूतिखंड पुलिस शेरपुरिया से पूछताछ करेगी. बता दें, बीते 25 अप्रैल को एसटीएफ ने राजधानी के विभूतिखंड से गाजीपुर निवासी संजय राय शेरपुरिया को गिरफ्तार किया था. शेरपुरिया ने दिल्ली के एक बड़े व्यापारी गौरव डालमिया से केंद्रीय जांच एजेंसी का केस रफा दफा कराने के नाम पर छह करोड़ की डील की थी. इसके बाद ही एसटीएफ ने शेरपुरीया को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें : Deadline For Higher Pension: EPFO ने अधिक पेंशन के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ाई, पढ़ें खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.