ETV Bharat / bharat

संजय राउत: जहालत एक किस्म की मौत है, जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें हैं

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 10:33 AM IST

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच नेताओं की बयानबाजी भी जारी है.

संजय राउत , sanjay raut on rebel shiv sena mla
संजय राउत , sanjay raut on rebel shiv sena mla

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी पारा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन शिवसेना और पार्टी के बागी नेताओं की तरफ से हमले हो रहे हैं. वहीं, पार्टी सांसद संजय राउत भी लगातार बागी नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं. इसी सिलसिले में वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं. आज भी उन्होंने नया ट्वीट किया है.

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जहालत एक किस्म की मौत है, और जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें हैं. इससे पहले भी राउत ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि 'जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका जमीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? जिंदा लाश. इस ट्वीट पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने सफाई भी पेश की.

सफाई पेश करते हुए शिवसेना सांसद ने कहा कि मैंने जो कहा है, उनकी आत्मा मर चुकी है. वे केवल जीवित हैं, यह एक सच्चाई है. मेरे भाषण का गलत अर्थ निकाला गया. जिंदा लाश मराठी में एक शब्द है. संजय राउत ने 'जिंदा लाश' बयान पर सफाई देते हुए यह भी कहा कि यह राम मनोहर लोहिया साहब के शब्द हैं. मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया, मैने सत्य कहा है.

ED के सामने आज नहीं पेश होंगे राउत
जानकारी के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे. बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को मुंबई की एक 'चॉल' के पुन:विकास से जुड़े, धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं.

संजय राउत
संजय राउत

वहीं, संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है. अच्छा! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. अगर आप मेरा सिर काट भी दें तो मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा. मुझे गिरफ्तार करो! जय हिन्द.

पढ़ें: शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी का समन

इससे पहले शिवसेना नेता ने आरोप लगाया था कि हम पर समय-समय पर महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ फेंकने का दबाव डाला जा रहा था. हालांकि राजनीतिक बदला लेने के लिए आज उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि भविष्य में बीजेपी नेताओं के भी नंबर आएंगे.

Last Updated :Jun 28, 2022, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.