ETV Bharat / bharat

चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट ने 9 साल की बच्ची से की छेड़छाड़, नागपुर आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 11:58 AM IST

Coach Attendant Molested 9 Year Old Girl : चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि बेंगलुरु-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक कोच अटेंडेंट ने 9 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश की. यह घटना मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे की है. इसके बाद गुस्साए यात्रियों ने कोच अटेंडेंट की जमकर पिटाई कर दी.

Coach Attendant Molested 9 Year Old Girl
प्रतिकात्मक तस्वीर

नागपुर : बेंगलुरु-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शिकायत के मुताबिक एक कोच अटेंडेंट ने चलती ट्रेन में ट्रेन के वॉशरूम में 9 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. यह घटना बेंगलुरु-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में हुई. रेलगाड़ी बेंगलुरु से पटना की ओर जा रही थी. घटना के बाद गुस्साए यात्रियों ने आरोपी कोच अटेंडेंट की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी का नाम मोहम्मद मुन्ना है. यात्रियों की ओर से आरोपी को आरपीएफ के हवाले करने के बाद रेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बेंगलुरु से पटना की ओर प्रस्थान कर रही थी. दोपहर करीब 1.30 बजे जब ट्रेन बुट्टाबोरी रेलवे स्टेशन के पास थी, तभी एसी कोच में सफर कर रही 9 साल की बच्ची ने बाथरूम जाने के लिए कोच का दरवाजा खोला. उस वक्त कोच अटेंडेंट मोहम्मद मुन्ना कोच के बाहर बैठा था.

पीड़िता को अकेला देखकर वह उसके बाथरूम जाने के बाद आरोपी दरवाजे को धक्का देकर बाथरूम में घुस गया. अचानक हुई इस घटना से पीड़िता डर गई. आरोपी ने इसका फायदा उठाया और पीड़िता का यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. इससे वह और भी ज्यादा चिल्लाने लगी. पीड़िता जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर बाहर भागी. और शोर मचाया.

लड़की की चीख-पुकार सुनकर कोच में यात्रा कर रहे यात्री जाग गए. फिर गुस्साए यात्रियों ने आरोपी मोहम्मद मुन्ना की पिटाई कर दी. घटना के कुछ देर बाद ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर गई. वहां यात्रियों ने आरोपी को आरपीएफ के हवाले कर दिया. आरोपी मुन्ना को रेल पुलिस को सौंपकर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना ने एक बार फिर रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.