ETV Bharat / bharat

बीमा पाने के लिए 'फर्जी' बीवी लेकर पहुंचा ऑफिस, दोस्त की कर दी हत्या

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:55 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सितंबर 2019 में इस हत्या कांड को अंजाम दिया था, मृतक की चार करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिए एक फर्जी महिला वारिस को भी तैयार किया था.

friend killed for insurance money
बीमा रकम के लिए दोस्त की हत्या

नासिक (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासे करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में इन पांच आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी और फिर उसे दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया था. इस प्रयास के बाद उन्होंने एक महिला को उसकी पत्नी और उत्तराधिकारी बताकर उसके नाम पर जमा बीमा राशि को हासिल करने का प्रयास किया. मृतक के नाम पर चार करोड़ रुपये का बीमा था. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्य आरोपियों की पहचान मंगेश सावकरल और रजनी उकेप्रनव साल्वी के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, 2 सितंबर 2019 की रात इंदिरानगर जॉगिंग ट्रैक पर सड़क किनारे झाडिय़ों में एक व्यक्ति का शव मिला था. उसके शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी हुई थी. इस मामले में पुलिस को शक हुआ, लेकिन पुलिस ने हादसा मानकर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस जांच में पता चला कि मृत व्यक्ति अशोक रमेश भालेराव (उम्र 46 वर्ष निवासी देवलाली कैंप भागुर रोड) था.

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस को पत्र लिखकर हत्या की आशंका जताते हुए पूरी जांच करने को कहा था. उन्होंने थाने आकर बताया कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल दी. जांच में पता चला कि मृतक ने रचना उके नाम की महिला के नाम पर बीमा के चार करोड़ रुपये जमा कराये गये थे.

पढ़ें: श्रद्धा वॉल्कर जैसी घटना न हो इसके लिए महाराष्ट्र ने निगरानी पैनल बनाया, विपक्षी दलों ने बताया 'बकवास'

इसके बाद जब संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने मंगेश सावकर सहित पांच संदिग्धों के नाम बताए. पुलिस ने साहूकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि हत्या को दुर्घटना दिखाकर बीमा राशि आपस में बांट ली गई है.

Last Updated : Dec 14, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.