ETV Bharat / bharat

सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 8:43 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय के ज्योतिर्विज्ञान विज्ञान विभाग में रिटायर्ड कर्नल, पीसीएस अधिकारी, डिप्टी चेयरमैन और एलआईसी अधिकारी इन दिनों ग्रह नक्षत्रों और तारों के चाल की गणना सीख रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

सेवानिवृत्ति के बाद सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों के चाल गणना. देखें खबर


लखनऊ : कहते हैं पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. वर्ष 2022 में केरल की भागीरथी अम्मा 105 साल की उम्र में 74.5 फीसद अंक हासिल कर चौथी कक्षा पास करने वाली सबसे उम्रदराज़ महिला बन गई थीं. ऐसा ही कुछ लखनऊ विश्वविद्यालय में देखने को मिल रहा है. एमए ज्योतिर्विज्ञान की पढ़ाई कर रहे पांच ऐसे छात्र जिनके हौसलों के चलते उम्र महज एक संख्या मात्र साबित हो रही है. इन छात्रों को ज्योतिष विज्ञान के बारे में जानने की ललक यहां खींच लाई है और वह रेगुलर स्टूडेंटस के रूप में अध्ययन कर रहे हैं.

सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.
सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.
सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.
सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.



लखनऊ विश्वविद्यालय से ज्योतिष की पढ़ाई करने वाले पांच में से चार छात्र रिटायरमेंट श्रेणी के हैं. इनमें एक छात्रा गृहणी हैं. जीवन के तकरीबन 60 बसंत पार कर चुकीं सुनीता भल्ला इस सत्र में ज्योतिर्विज्ञान विभाग से ज्योतिष में एमए कर रही हैं. सुनीता बताती हैं कि मां की मौत के चलते कम उम्र में ही उनकी शादी कर दी गई थी. उस समय उन्हें ज्योतिष में इंटरेस्ट था तब वक बुक्स पढ़ती थीं. चार साल पूर्व उनके कजिन ने ज्योर्ति विज्ञान की पढ़ाई की थी. उनसे बात करने के बाद एडमिशन लेने का फैसला लिया. सुनीता के दो बच्चे हैं और वह अब बड़े हो गए हैं तो पढ़ाई में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आती है.

सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.
सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.
सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.
सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.

वर्ष 2010 में आर्मी से रिटायर कर्नल एचएन कौशल (68) को बचपन से ही ज्योतिष में इंटरेस्ट था. कर्नल कौशल रिटायरमेंट के बाद बापू भवन में सैनिक कल्याण के निदेशक भी रहे. इसके बाद उन्नाव में पॉलीक्लिनिक के प्रमुख के तौर पर अपनी सेवाएं दीं. कर्नल कौशल बताते हैं कि जब आगरा में उनकी पोस्टिंग थी तो एक संस्था के जरिए वह शनिवार को ज्योतिष के बारे में जानने के लिए जाते थे. इसके बाद वही इच्छा, आज उन्हें यहां तक ले आई. कर्नल कौशल के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बच्चे विदेश और एक बच्चा यहां है.

सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.
सेवानिवृत्त क्लास वन अधिकारी सीख रहे ग्रह नक्षत्रों और तारों की चाल.



जीवन के तकरीबन 50 बसंत देख चुके डॉ. संदीप शुक्ला भी ज्योतिर्विज्ञान में एमए कर रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2003 में लखनऊ विश्वविद्यालय से ही अपनी पीएचडी की है. सरकारी सेवा में सचिवालय में समीक्षा अधिकारी फिर राजस्व में चकबंदी अधिकारी और फिर महिला बाल विकास विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके डॉ. शुक्ला जब वर्ष 2016 में यूपीआरएनएन के डिप्टी चेयरमैन थे तब उन्होंने वीआरएस ले लिया था. अपना काॅलेज चला रहे डॉ. शुक्ला की ज्योतिष में शुरू से ही रुचि रही. वह बताते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें लगा कि पढ़ाई को फिर से शुरू करना चाहिए तो उन्होंने ज्योतिष में रूझान के चलते दाखिला लिया है.

यह भी पढ़ें : बदले परिपेक्ष्य में हम भी देखते हैं गूगल में पांचांग : ज्योतिषाचार्य बिंदु प्रकाश

सपनों की दुनिया का रहस्य: सांप-बिच्छू, मछली-बंदर दिखें तो होता है ये नफा-नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.