ETV Bharat / bharat

लोकसभा सुरक्षा चूक : तेलंगाना विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता किए जाएंगे

author img

By PTI

Published : Dec 14, 2023, 11:45 AM IST

संसद में सुरक्षा में हुई चूक को देखते हुए तेलंगाना में विधानसभा सत्र के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए बैठकों का दौर चालू है. Parliament winter session 2023, Parliament winter session 9th day, 9th day proceedings winter session Parliament pass, BJP MP Prathap Simha, major security breach

Telangana Assembly session 2023
तेलंगाना विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता किए जाएंगे

हैदराबाद: लोकसभा की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद तेलंगाना विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) अकबरुद्दीन ओवैसी और विधान परिषद के अध्यक्ष गुथा सुखेंद्र रेड्डी ने एक बैठक की, जिसमें मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा उपायों को और पुख्ता करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में तेलंगाना के विधायी मामलों के मंत्री डी श्रीधर बाबू, राज्य के पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

श्रीधर बाबू के कार्यालय की ओर से बुधवार रात जारी एक बयान में कहा गया कि प्रोटेम स्पीकर के निर्देशानुसार आयोजित बैठक में संसद की सुरक्षा में चूक की घटना की निंदा की गई. बैठक में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई, क्योंकि राज्य में भी विधानसभा का सत्र चल रहा है. पुलिस अधिकारियों को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सख्ती से लागू करने को कहा गया. प्रोटेम स्पीकर ने निर्देश दिया कि विधानसभा में आने वाले हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जाए.

इसमें कहा गया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि पहले से जारी किए गए पासों के अलावा कोई नया पास जारी नहीं किया जाएगा. नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ विधानसभा सत्र नौ दिसंबर को शुरू हुआ था और इसे 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव बृहस्पतिवार को होगा.

वर्ष 2001 में नयी दिल्ली में संसद पर हुये घातक आतंकवादी हमले की बरसी के दिन ही बुधवार को गंभीर सुरक्षा चूक हुई. दो लोग बुधवार को दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए और उन्होंने केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैलाया, जिससे सदन में दहशत फैल गई. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया.

इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली 'केन' लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में 'मुख्य साजिशकर्ता कोई और': पुलिस सूत्र

पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में 8 लोग सस्पेंड, हंगामे के चलते लोस की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

पढ़ें: लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदने वाला एक आरोपी तीन माह से पास हासिल करने के लिए प्रयासरत था

पढ़ें: लोकसभा में सुरक्षा चूक- एक आरोपी लातूर का, तमिलनाडु कांग्रेस के सांसद ने भाजपा को घेरा

पढ़ें: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स, सांसदों ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.