ETV Bharat / bharat

LPG Connections In India: 2014 में 14 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन थे, आज पूरे देश में 31 करोड़ से ज्यादा हैं: हरदीप पुरी

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 4:15 PM IST

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने लोकसभा को जानकारी दी है कि साल 2014 में देश भर में 14 करोड़ कुल रसोई गैस कनेक्शन थे, जो अब बढ़कर 31 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इसके साथ ही गैस कनेक्शन और गैस पाइपलाइन का विस्तार भी हुआ है.

LPG Connections In India
भारत में एलपीजी कनेक्शन

नई दिल्ली: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि वर्ष 2014 में देश में कुल रसोई गैस कनेक्शन 14 करोड़ थे जो बढ़कर अब 31 करोड़ से अधिक हो गए हैं. उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह भी कहा कि सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं तथा गैस कनेक्शन एवं गैस पाइपलाइन का भी विस्तार किया है.

पुरी ने बताया, '2014 में 14 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन थे. आज 31 करोड़ से अधिक रसोई गैस कनेक्शन हैं और इसके अतिरिक्त गैस पाइपाइन का विस्तार किया गया है.' उन्होंने कहा, 'विपणन कंपनियों ने गैस की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं, जबकि उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. उन्हें 28,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.'

पढ़ें: PM Modi In Rajya Sabha : विपक्ष के हंगामे के बीच PM मोदी ने कहा, जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा

मंत्री ने बताया कि पिछले साल एलपीजी गैस का घरेलू उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में ऊर्जा की मांग भी बढ़ रही है. प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुरी से कहा कि वह पूरक प्रश्नों का संक्षेप में उत्तर दें. बिरला ने कहा, 'सभी माननीय सदस्य छोटे प्रश्न करें और सभी माननीय मंत्री संक्षेप में उत्तर दें.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.