ETV Bharat / bharat

सिमडेगा: नाम बदलकर किया प्यार, प्रेमिका से मन भरा तो लूट ली उसकी नाबालिग बहन की अस्मत

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 8:12 AM IST

सिमडेगा में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़िता ने सिमडेगा महिला थाना में शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता के अनुसार आरोपी ने नाम बदलकर उससे प्यार किया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, फिर उसकी नाबालिग बहन से रेप कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है.

-raped-her-minor-sister
सिमडेगा की खबर

सिमडेगा: जिले से कथित लव जिहाद (Love Jihad In Simdega) का मामला सामने आया है. जहां नईम मियां नामक युवक ने खुद को हिंदु बताकर एक लड़की से प्यार किया और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका की नाबालिग बहन के साथ भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो बनाकर दोनों बहनों को परेशान करने लगा. इस कथित लव जिहाद के मामले को लेकर पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें- Love jihad in Haryana: शादी के 12 साल बाद महिला ने कहा मैं लव जिहाद की पीड़ित, राणा बनकर खान ने की मेरे साथ शादी

महिला थाना प्रभारी कविता मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के मतरामेटा निवासी नईम मियां अपना नाम बदलकर एक हिंदू युवती के साथ पिछले पांच वर्षों से लिव इन में रह रहा था. इस दौरान जब युवती गर्भवती हुई और उसने शादी का दवाब डाला तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. खबर के अनुसार नईम मियां ने अपनी असली पहचान बताते हुए युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया.

देखें वीडियो

पुलिस के अनुसार इसी दरम्यान नईम मियां ने अपनी प्रेमिका की छोटी बहन को भी हवस का शिकार बनाया और उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इस मामले की जानकारी जब बीजेपी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक और सासंद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव को मिली तब दोनों ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर महिला थाने में शिकायत दर्ज करवायी. इसको लेकर महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है और वो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.