ETV Bharat / bharat

कटनी में भगवान परशुराम की स्थापित होगी विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति, 12 जून को भूमिपून में जुटेंगे शंकराचार्य सहित बड़े संत

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:40 PM IST

lord parshuram
भगवान परशुराम

मध्यप्रदेश के कटनी में 12 जून को श्री हरिहर तीर्थ स्थल में भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की आधारशिला रखी जाएगी. इस खास मौके पर शंकराचार्य सहित कई बड़े संत शामिल होंगे.

भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित होगी

भोपाल। मध्यप्रदेश के विजयराघवगढ़ (कटनी) में सिंहस्थ कुंभ के पहले एक और कुंभ लगने जा रहा है. 12 जून को यहां श्री हरिहर तीर्थ स्थल में भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची विशालकाय मूर्ति स्थापना की आधारशिला रखी जाएगी. इस मौके पर होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में देश भर के संतों का जमावड़ा लगेगा. विधायक पंडित संजय सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि अष्टधातु से निर्मित यह विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. प्रतिमा के निर्माण में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा.

देशवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी परशुराम मूर्ति: विधायक पंडित संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि यह हमारे लिए गौरवशाली पल होगा. भगवान परशुराम की मूर्ति पूरे देशवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी. हरिहर तीर्थ क्षेत्र में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का छोटा स्वरूप, नवदुर्गा, बारह ज्योतिर्लिंग, भारत माता का मंदिर, शबरी माता, निषादराज, हनुमान की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. साथ ही भगवान श्री कृष्ण जी का विराट स्वरूप भी होगा. भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, श्री रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी कैलाशानंद, सतुआ बाबा सहित अखाड़ा परिषद के सदस्य महामंडलेश्वर प्रमुख तौर पर शामिल होंगे. भूमिपूजन के बाद साधु-संतों की धर्म सभा भी होगी. साथ ही रामभद्राचार्य रामकथा करेंगे.

13 जून को संतों के मध्य विमर्श शास्त्रार्थ: संजय पाठक के साथ उनके गुरु भाई फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी मौजूद थे. आशुतोष ने धर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जो मार्ग तीर्थ स्थल के लिए बन रहा है, वह बहुत जल्द ही निर्मित हो जाएगा. आसपास के क्षेत्र में भी काम चल रहा है, लेकिन भगवान के तीर्थ स्थल पर दुर्गम रास्ते से ही होकर सुगम स्थान तक पहुंचा जाता है. सत्य सनातन सांस्कृतिक धर्मसभा के रूप में 13 जून को संतों के मध्य विमर्श शास्त्रार्थ भी होगा. पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न अखाड़ों के संतों द्वारा उद्बोधन होगा. इसके लिए अखाड़ों के महामंडलेश्वर सहित अन्य संत शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में जिले के लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है.

आशुतोष राणा का बयान

हरिहर तीर्थ स्थल के नाम से मिलेगी पहचान: राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम तट श्री हरिहर तीर्थ स्थल बनेगा. यहां भगवान परशुराम की मूर्ति के अलावा अन्य कई देवी-देवताओं के मंदिर का निर्माण होगा. इससे धर्म नगरी को नई पहचान मिलेगी. हरिहर तीर्थ स्थल पर होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम में देश भर के गणमान्य लोगों का आगमन होगा. इससे पांच दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन रामभद्राचार्य जी करेंगे. इस दौरान फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी उपस्थित रहेंगे.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

विधायक संजय पाठक का संकल्प: हरिहर तीर्थ स्थल के निर्माण एवं विकास को लेकर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक काफी उत्साहित हैं. इन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही कहा कि इस क्षेत्र को धार्मिक नगरी के तौर पर विकसित करने से विजयराघवगढ़ को अलग पहचान मिलेगी. विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम एवं निर्माण ग्रह दशा और वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाएगा. इसके लिए देश भर के साधु संतों से विचार विमर्श किया गया है. जल्द ही ड्राइंग डिजाइन तैयार कर कार्य को प्रारंभ किया जायेगा.

देश के ज्ञानी मर्मज्ञ संतो के साथ मिलेगा विशिष्टजनों का सानिध्य: हिन्दू धर्म में विष्णु (हरि) और शिव (हर) का सम्मिलित रूप हरिहर कहलाता है. इनको शंकरनारायण और शिव केशव भी कहते हैं. विष्णु व शिव दोनों का सम्मिलित रूप होने के कारण हरिहर वैष्णव और शैव दोनों के लिये पूज्य हैं. विजयराघवगढ़ की ऐतिहासिक व मां शारदा की पावन धरा के समीप भव्य विहंगावलोकन कराते राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम के रूप में पावन प्रयाग जैसी महत्ता लिए क्षेत्र में वृहद हरिहर तीर्थ निर्माण का संकल्प माता, पिता, गुरूवर और क्षेत्र के जन-जन के आशीर्वाद से लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.